Dwayne Bravo & Alisshaa Ohri Viral Video : डीजे ब्रावो अपने डांस के लिए काफी मशहूर हैं और जब वह क्रिकेट खेलते थे उस दौरान भी विकेट लेने के बाद स्टेडियम में डांस करने लग जाते थे. इसी कड़ी में उनका एक और डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Dwayne Bravo & Alisshaa Ohri Viral Video : वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ब्रावो का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वह अपने प्यार भी लुटा रहे हैं. ब्रावो के साथ डांस कर रही कूल लड़की को देखने के बाद फैंस के मन में काफी इच्छा हो रही है कि यह लड़की कौन है और वह क्या करती हैं? वीडियो में डांस करती हुई नजर आ रही लड़की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की फैंस गर्ल का हिस्सा हैं. इसी बीच डांस के दौरान दोनों एक-दूसरे के मूव्स करते हुए नजर आ रहे हैं.

कौन हैं अलीशा ओहरी और क्या करती हैं?
ड्वेन ब्रावो के साथ डांस करने वाली लड़की का नाम अलीशा ओहरी (Alisshaa Ohri) है और वह भारतीय मूल की हैं, उनका जन्म 11 जून, 1986 को हुआ था. अलीशा एक इंडियन मॉडल हैं जो एक एंटरप्रेन्योर के साथ मेकअप आर्टिस्ट भी हैं. अलीशा साल 2021 में डायडेम मिसेज इंडिया लिगेसी प्रतियोगिता का हिस्सा बनीं थीं और उन्होंने यह खिताब जीत लिया था. इसके बाद इंडियन मॉडल ने मिसेज यूनिवर्स 2022 की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था जहां उन्होंने यह खिताब भी अपने नाम किया और भारत का नाम रोशन करने का काम किया था.
वीडियो में KKR को सपोर्ट करती हुई आई नजर
यह पहला मौका है जब अलीशा ओहरी किसी क्रिकेटर के साथ इस तरह से डांस करती हुई नजर आई हैं. हालांकि, इससे पहले भी कई मौके पर नजर आईं हैं लेकिन उन्होंने इस तरह से कभी डांस नहीं किया. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्वेन ब्रावो के साथ मूव्स से मूव्स मिलाकर डांस कर रही हैं और इस दौरान IPL गेम्स को सपोर्ट कर रही हैं साथ ही जब इस गाने का लास्ट होता है तो ब्रावो का फैमरेट सॉन्ग बजने लग जाता है ‘डीजे-ब्रावो, डीजे-ब्रावो’. वहीं, अलीशा ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि जब मिस्टर चैंपियन आते हैं, तो आप झूम उठते हैं! उनके साथ बातचीत और डांस करके बहुत अच्छा लगा.

यह भी पढ़ें- MI और DC के बीच मुकाबला आज, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग-11