Classic Saree by Ramya Krishnan: आज हम आपके लिए साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस राम्या कृष्णन के साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. 50 प्लस महिलाओं पर उनकी जैसी साड़ियां खूब जचेंगी.
19 April, 2025
Classic Saree by Ramya Krishnan: राम्या कृष्णन साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर मूवी बाहुबली में राज माता शिवगामी का किरदार निभाकर वो करोड़ों लोगों की फेवरेट बन चुकी हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए राम्या कृष्णन का स्टनिंग साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं. उनकी जैसी साड़ियां 50 प्लस उम्र की महिलाओं पर खूब जचेंगी.

ऑर्गेंज़ा साड़ी
बेबी पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर राम्या कृष्णन बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने साड़ी को मैचिंग कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.

ब्लैक साड़ी
ब्लैक कलर की साड़ी हर महिला के पास होनी ही चाहिए, चाहे फिर किसी भी उम्र की क्यों ना हो. यहां राम्या कृष्णन भी काली साड़ी पहनकर बहुत प्यारी लग रही हैं.

नियोन साड़ी
नियोन कलर की एमरॉयड्री साड़ी राम्या कृष्णन पर खूब जच रही है जिसे उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. परफेक्ट मेकअप और इयररिंग्स के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया.

बनारसी साड़ी
कितने भी साल गुजर जाएं, या फैशन बदल जाएं लेकिन बनारसी साड़ियों का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता. अगर आपको भी इस तरह की साड़ियां पसंद है तो स्टाइलिंग के लिए राम्या के लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः स्टेप बाई स्टेप सीखें Hania Amir जैसा मेकअप करना, तैयार होकर आप भी लगेंगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सी हसीन

रफल्ड साड़ी
रफल्ड साड़ी भी काफी ट्रेंड में हैं. शादी के फंक्शन से लेकर कॉलेज पार्टियों में लड़कियां रफल्ड साड़ी पहनना पसंद करती हैं. मॉर्डन लुक के लिए आप भी इन्हें ट्राई कर सकते हैं.

रेड साड़ी
ब्लैक की तरह एक परफेक्ट रेड साड़ी भी लड़कियों के पास होनी ही चाहिए. यहां राम्या कृष्णन भी प्लेन रेड़ कलर की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

सिल्क साड़ी
पेस्टल कलर की सिल्क साड़ी पहनकर राम्या का लुक गजब लग रहा है. आप इस तरह की साड़ी किसी भी खास फंक्शन में पहन सकती हैं.

हैवी साड़ी
ब्लू कलर की हैवी वर्क वाली साड़ी को राम्या कृष्णन ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. डायमंड जूलरी और परफेक्ट मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः इन 7 आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन के साथ बनाएं अपने वेडिंग लुक को और खास