India-Bangladesh Relations: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बांग्लादेश में पहले भी हो चुकी हैं लेकिन अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं.
India-Bangladesh Relations: भारत और बांग्लादेश के बीच बीते साल से रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे हैं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जिस तरह से अत्याचार हो रहे हैं उसपर भारत ने चिंता जाहिर की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय की किडनैपिंग और बेहद क्रूर तरीके से की गई हत्या के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में जिस तरह की घटना बांग्लादेश में घटी है वह हिंदू अल्पसंख्यकों के ऊपर व्यवस्थित तरीकों से किए जा रहे उत्पीड़न के पैटर्न को फॉलो करती है.
हिन्दुओं के खिलाफ बांग्लादेश में व्यवस्थित उत्पीड़न
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बांग्लादेश में पहले भी हो चुकी हैं लेकिन अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि “हमने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और उनकी हत्या को हाल ही में देखा है, जो अत्यंत दुखद और निंदनीय कृत्य है. यह मर्डर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के अंतर्गत हिंदू अल्पसंख्यकों के विरूद्ध व्यवस्थित उत्पीड़न का हिस्सा है.”
‘बिना किसी बहाने के हिन्दुओं की रक्षा करो’
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने एक्स पोस्ट में बांग्लादेश को चेताया, उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को ये याद दिलाना जरूरी है कि कोई भी भेदभाव और बहाना किए बिना हिन्दुओं सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है. अंतरिम सरकार इस जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकती है. बता दें कि भाबेश चंद्र रॉय बांग्लादेश में अल्पसंख्यक राजनीति का जाना माना नाम थे. वह बांग्लादेश पूजा उडजापन परिषद की बिराल यूनिट के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे. हाल ही में जिस तरह से हिंदू समुदाय पर बांग्लादेश में अत्याचार हुए हैं, उसी कड़ी में इनको भी पहले अगवा किया गया फिर उनकी क्रूर तरीके से हत्या कर दी गई.
पीएम मोदी ने भी दी थी मोहम्मद यूनुस को सलाह
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर शेख हसीना के सत्ता से जाने के बाद से ही लगातार अत्याचार हो रहे हैं. जिस तरह का माहौल इस समय बांग्लादेश में हिन्दुओं का है उसे देखते हुए डर के मारे कई परिवार चोरी छिपे बांग्लादेश छोड़ने के लिए भी मजबूर हो गए हैं. कई हिन्दुओं के घरों में हाल ही में आग लगा दी गई थी. कई हिंदू परिवारों को इलाके छोड़कर जाने के लिए भी मजबूर किया गया था. पीएम मोदी ने इसी मुद्दे पर BIMSTEC में जब मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की तो उन्हें चेताया भी था.
ये भी पढ़ें..कांगो में दिल दहला देने वाला हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव; 148 लोगों की मौत