America-Houthi Rebels Conflict : यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर अमेरिका लगातार हवाई फायरिंग कर रहा है. इसी बीच हूतियों का कहना है कि अमेरिकी हमले में गुरुवार की रात 3 लोगों की मौत हो गई.
America-Houthi Rebels Conflict : अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर जमकर हवाई हमले किए. इसी बीच ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का कहना है कि यमन में गुरुवार को अमेरिका की तरफ से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. इसी बीच हूतियों ने एक वीडियो फुटेज जारी किया जिसमें दावा किया है कि एक और अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन को मार गिराने के बाद मलबा दिखाया गया है. इससे पहले विद्रोहियों ने कहा था कि मंगलवार को रात होदेदा के अल-हवाक जिले के आसपास हुए हमलों में 13 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 15 लोग घायल हो गए.
हूतियों के गढ़ में US का कहर
अमेरिकी हमले को लेकर हूतियों ने बताया कि मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हूती विद्रोही अपने ठिकानों से लगातार लाल सागर में शिपिंग को निशाना बनाने के लिए किया है. हूतियों ने बुधवार को हताहतों को लेकर जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, मध्यपूर्व के जलक्षेत्र में जहाजों पर हमले के बाद ही अमेरिका लागतार उन जगहों पर निशाना बना रहा है जिसे हूती अपना गढ़ मानते हैं. बता दें कि हूतियों का स्पष्ट कहना है कि गाजा में बुनियादी जरूरतों की सामग्री को इजराइल रोक रहा है और यही कारण है कि वह लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों को निशाना बनान जारी रखेगा.
अल-सबीन क्षेत्र को बनाया निशाना
हूतियों के अल-मसीरा सैटेलाइट न्यूज चैनल द्वारा प्रसारित फुटेज में घायलों को प्रतीक्षारत एम्बुलेंस में ले जाते हुए लोगों और मोबाइल फोन की रोशनी में खोज करने वाले बचावकर्मियों के अराजक दश्य को दिखाया गया है. इस दौरान हूतियों ने कहा कि विद्रोहियों के कब्ज वाली राजधानी सना के दक्षिण अल-सबीन जिले को निशाना बनाकर हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है और इस क्षेत्र में गाजा पट्टी के खिलाफ हूती विद्रोहियों के प्रदर्शन के लिए महीनों से एक सभा स्थल रहा है. हूतियों ने आगे कहा कि लाल सागर में कामरान द्वीप पर और अधिक हवाई हमले हुए. अमेरिकी सैन्य अभियानों की देखरेख करने वाली अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड हमलों को स्वीकार नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- चीन ने अमेरिका पर 84% टैरिफ लगाने की घोषणा की, ट्रंप के 104% टैरिफ का दिया जवाब