Maharashtrian Look: महाराष्ट्रीयन लुक आजकल काफी ट्रेंड में बना हुआ है. लाइट से लेकर बड़े फंक्शन के लिए लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए ये लुक अपनाती हैं.
Maharashtrian Look: महाराष्ट्रीयन लुक आजकल काफी ट्रेंड में बना हुआ है. शादी हो या संगीत लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए महाराष्ट्रीयन लुक को अपनाती हैं. ऐसे में हम आपके लिए आज कुछ ऐसे ही ट्रेंडी महाराष्ट्रीयन साड़ी लुक लेकर आए हैं. इन लुक को अपनाकर आप भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगेंगी.
अंकिता लोखंडे

अंकिता इस तस्वीर में पूरी तरह से मराठी ट्रेडिशनल लुक को अपनाया है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. अंकिता लोखंडे लाल-पीली साड़ी, हाथों में हरी चूड़ियां, नाक में नथ और बालों के सफेद गजरे के साथ साड़ी में लाखों दिलों को लूट लिया. बात हो मेकअप की तो अंकिता ने सफेद गजरा, मस्कारा के साथ लैशेज, पिंक लिप शेड, स्मोकी आई शैडो, ब्लश गाल और ग्लोइंग स्किन के साथ ही सजी मिडिल-पार्टेड ब्रेडेड बन को चुना. अंकिता के इस लुक को देख कर फैन्स को उनके पवित्र रिश्ता वाले केरेक्टर ‘अर्चना’ की याद आ गई है.
जेनेलिया डिसूजा

इस क्रीम कलर की साड़ी में जेनेलिया किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. इस साड़ी को उन्होंने महाराष्ट्रीयन लुक के साथ पूरा किया है. इस लुके को जेनेलिया ने बेहद ही सिंपल रखा है. मेकअप की बात करें तो होथों में उन्होंने हरे और पिंक कलर की चूड़ियों के साथ गले में चोकर और नाक में नथ के साथ पेयर किया है.
माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इस येलो कलर की साड़ी में शानदार लग रही हैं. वो अक्सर ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आती हैं. हाल ही में अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर पैठणी साड़ी पहने कुछ फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में माधुरी बला की खूबसूरत लग रही हैं. हमेशा की तरह उनका कमाल का फैशन सेंस हर किसी को इंप्रेस कर रहा है. इस आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी जैवलरी कैरी किया है. उन्होंने नाक में नथ और बालों में गजरा लगाया है जो उनके महाराष्ट्रीयन लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लिमेंट कर रहा है.
कृति सेनन

कृति सेनन साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं. खासतौर पर कृति जिस तरह से साड़ी को कैरी करती है, उनका लुक परफेक्ट लगता है. कृति का यह लुक ‘पानीपत’ मूवी का है. इस महाराष्ट्रीयन साड़ी लुक में भी कृति मराठी वाइब्स ले रही हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री एक के बाद एक धमाकेदार फिल्मों में नजर आती जा रही हैं. इस लुक को कृति ग्रीन और डार्क पिंक कलर की कॉम्बिनेशन वाली महाराष्ट्रीयन लुक कैरी किया है. इस लुक को उन्होंने बेहद सिंपल रखा है.
यह भी पढ़ें: Office Look Of Shweta Tiwari:ऑफिस मीटिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं Shweta Tiwari के ये बॉसी लुक्स