महिला की उम्र 52 साल बताई जा रही है, जबकि उसके पोते आजाद की उम्र 29 साल है.पहले पति चंद्रशेखर से
इंद्रावती की शादी 20 साल पहले हुई थी. उसके तीन बच्चे हैं.
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में एक महिला इश्क के बुखार में इतना तप गई कि उसने रिश्त में लगने वाले अपने पोते से शादी कर ली. शादी की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों के विरोध पर महिला को पोते संग गांव छोड़ना पड गया. बताया जाता है कि महिला का नाम इंद्रावती है.वह जिले के बसखारी के प्रतापपुर बेलवरिया बस्ती की रहने वाली है. महिला की उम्र 52 साल बताई जा रही है, जबकि उसके पोते आजाद की उम्र 29 साल है.
पहले पति चंद्रशेखर से इंद्रावती की शादी 20 साल पहले हुई थी. उसके तीन बच्चे हैं. एक ही गांव में रहने के दौरान महिला और पोते की नजदीकियां बढ़ने लगी. इस दौरान महिला इंद्रावती और पोते आजाद ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया. महिला के पति चंद्रशेखर को जब इस बारे में पता चला, तो उसने इस शादी का विरोध किया. लोकलाज और गुस्से में चंद्रशेखर ने पत्नी का पुतला बनाकर उसका दाह संस्कार कर दिया और तेरहवीं करने का निर्णय लिया.
ग्रामीणों के विरोध पर दोनों ने छोड़ दिया गांव, मंदिर में कर ली शादी
उधर, ग्रामीणों ने भी इस शादी का विरोध किया. लोगों के विरोध को देखते हुए दोनों गांव छोड़कर चले गए. पहले पति चंद्रशेखर ने अपनी पत्नी और उसके रिश्ते के पोते पर हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में पहले पति से तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है.हालांकि इस घटना ने रिश्तों और विवाह की परिभाषा को पुनः परिभाषित किया है. समाज और परिवार में इस तरह के घटनाक्रमों का असर दूरगामी हो सकता है और यह कई सवालों को जन्म देता है कि क्या रिश्तों की परिभाषा अब बदल रही है.
हालांकि जब गांव के कुछ लोगों को महिला और पोते के फैसले की जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों को समझाने का प्रयास किया और सामाजिक संबंधों का हवाला देते हुए फैसला बदलने का आग्रह किया, लेकिन दोनों अपने शादी करने के फैसले से टस से मस नहीं हुए. इस बीच ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए दोनों ने गांव से बाहर दूसरी जगह मंदिर में जाकर शादी कर ली. इस बात की जानकारी जब पहले पति चंद्रशेखर को हुई तो उसने पत्नी का पुतला फूंककर उसका दाह संस्कार कर दिया.
ये भी पढ़ेंः हमले के बाद आक्रोश में लोग, CM रेवंत रेड्डी ने की पीएम से अपील; कहा-POK को भारत में मिलाएं