Gold Price: ग्लोबल मार्किट में काफी उथल-पुथल के बाद पिछले तीन दिनों से सोने की कीमत में भरी गिरावट देखी गयी.यह गिरावट लगभग ₹4,000 की रही है, जिससे 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर ₹97,800 रह गई है.
26-04-2025
Gold Price: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के बीच चलते विवाद के कारण ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता बनी हुई है. इसी बीच चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई. इसके अलावा MCX पर सोने का जून वायदा एक दिन में एक प्रतिशत से ज्यादा गिर गया. वहीं, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद और डॉलर की मजबूती ने निवेशकों को प्रॉफिट बुकिंग के लिए प्रेरित किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि मीडियम टर्म में सोने का आउटलुक पॉजिटिव है, लेकिन कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है.
10 ग्राम सोना ₹97,800 पर पहुंचा
सोने की कीमतों में पिछले कुछ समय से रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी, लेकिन अब इसमें भारी गिरावट आ रही है. यही वजह है कि पिछले तीन दिनों में सोने के भाव में 4 हजार तक की गिरावट देखी गई है. वहीं, वर्तमान में सोने कीमत प्रति 10 ग्राम 97,800 हो गई है. चांदी के दामों में भी इसी तरह की गिरावट देखी गई है. शुक्रवार, 25 अप्रैल को MCX पर सोने का जून वायदा इंट्राडे ट्रेड में 1% से अधिक गिर गया, जो निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली (प्रॉफिट बुकिंग) के कारण हुआ.

अमेरिका-चीन संबंधों से बदला माहौल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान और चीन के कुछ अमेरिकी आयातों पर टैरिफ छूट देने की खबरों ने वैश्विक बाजार में नया मोड़ आ गया है. इससे निवेशकों के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद बढ़ी है, और उन्होंने प्रॉफिट बुकिंग शुरू कर दी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमत में 1% से अधिक की गिरावट आई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार चीन अपने 125% टैरिफ में राहत देने पर विचार कर रहा है, जिससे बाजार में स्थिरता की संभावना बढ़ी है.
डॉलर इंडेक्स की मजबूती से विदेशी खरीददार पीछे हटे
डॉलर इंडेक्स में 0.3% की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसने सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर दबाव डाला है. चूंकि सोने की कीमत डॉलर में तय होती है, इसलिए डॉलर की मजबूती इसे विदेशी खरीदारों के लिए महंगा बना देती है, जिससे मांग में गिरावट आती है. ट्रंप प्रशासन की व्यापार वार्ताओं और टैरिफ नीतियों के बीच, सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
यह भी पढ़ें : ग्रीन जोन के साथ खुला बाजार, फिर फिसले शेयर्स; सेंसेक्स 1000 तो निफ्टी में दिखी 300 अंक की गिरावट