एमके स्टालिन ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की है. यह घटना उस समय हुई जब एक व्यक्ति ने पटाखों का परीक्षण करने का प्रयास किया.
TamilNadu: तमिलनाडु के सलेम जिले में भीषण हादसा हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो लड़के भी शामिल हैं. हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. घटना पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गहरा शोक व्यक्त किया है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात जिले के कंजानाइकेनपट्टी गांव में पटाखा विस्फोट में दो लड़कों समेत चार लोगों की मौत हो गई.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हुए शनिवार को पीड़ित परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. पुलिस ने बताया कि द्रौपदी अम्मन मंदिर में उत्सव का आयोजन था. समारोह में पटाखा फोड़ने के लिए एक दोपहिया वाहन से पटाखा लाने की तैयारी हो रही थी. इस दौरान बोरी में रखे जा रहे पटाखों के बंडल में शुक्रवार रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर कंजनायकेनपट्टी गांव के पूसरीपट्टी बस स्टैंड के पास आग लग गई और भीषण विस्फोट हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब एक व्यक्ति ने पटाखों का परीक्षण करने का प्रयास किया.
पीड़ित परिवारों को तीन-तीन लाख रुपए की सहायता
उन्होंने बताया कि दुर्घटना मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर हुई जहां उत्सव के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे. मृतकों की पहचान कंजनायकेनपट्टी के कोट्टामेडु निवासी सेल्वराज (29) और गुरुवल्लियूर निवासी 11 वर्षीय दो लड़कों के रूप में हुई है, जबकि लोकेश (20) की मौत सेलम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई. मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि दुखद समाचार सुनकर मुझे गहरा सदमा और पीड़ा हुई है. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को तीन-तीन लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
अन्नाद्रमुक महासचिव ने भी जताई सहानुभूति
अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा कि कंजनाइकेनपट्टी गांव में एक मंदिर उत्सव के दौरान पटाखा दुर्घटना में चार लोगों की दुखद मौत की खबर बहुत दर्दनाक है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि मंदिर उत्सव के दौरान उचित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया और सुरक्षा प्रदान नहीं की गई. पलानीस्वामी ने राज्य सरकार से राहत राशि बढ़ाने और सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय करने का आग्रह किया ताकि ऐसी दुर्घटनाएं फिर न हों.
ये भी पढ़ेंः हमले के बाद आक्रोश में लोग, CM रेवंत रेड्डी ने की पीएम से अपील; कहा-POK को भारत में मिलाएं