Trendy Blouse Designs: सूट, साड़ी और लहंगे में परफेक्ट लुक के लिए आप अपने ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
26 April, 2025
Trendy Blouse Designs: शादी-ब्याह और त्योहारों के लिए लड़कियां सबसे पहले साड़ी, सूट और लहंगों की ही खरीदारी करती हैं. हालांकि, वो साड़ी और लहंगे के डिजाइन पर तो खूब फोकस करती हैं, लेकिन ब्लाउज को नजरअंदाज कर देती हैं. मगर एक बढ़िया ब्लाउज आपके पूरे लुक को परफेक्ट बना सकता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे डिजाइनर ब्लाउज का कलेक्शन लेकर आए हैं जो आपकी साड़ियों और लहंगे के साथ खूब जमेंगे.

हॉल्टर नेक ब्लाउज
रॉयल ब्लू कलर के एमरॉयड्री लहंगे में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर बहुत ही गजब लग रही हैं. आप भी अपने लहंगे को उनकी तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर करें.

क्रॉप टॉप ब्लाउज
फंक्शन में ट्रेडिशनल की जगह मॉर्डन लुक चाहती हैं तो फिर लहंगा और साड़ी छोड़कर कृति सेनन जैसा आउटफिट पहने. पेस्टल कलर के शरारा सेट में वो बहुत हॉट लग रही हैं.

स्ट्रेपी ब्लाउज
वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आप भी गर्मियों की शादी अटेंड करने वाली हैं तो फिर सुहाना खान जैसा लुक क्रिएट करें. उन्होंने लाइटवेट साड़ी को स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर किया.

वी नेक ब्लाउज
पेस्टल प्री ड्रेप्ड साड़ी पहनकर वामिका गब्बी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. अपनी डिजाइनर साड़ी को उन्होंने वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ेंः 50 की उम्र में भी लगेंगी बॉलीवुड हीरोइनों की तरह स्टनिंग, जब पहनेंगी काजोल जैसी स्टाइलिश साड़ियां

टेंपल नेक ब्लाउज
बॉलीवुड एक्ट्रेस राशि खन्ना का ब्लैक साड़ी लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने साड़ी से मैच करता हुए टेंपल नेक ब्लाउज पहना.

स्लीवलेस ब्लाउज
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की खूबसूरत बेटी सारा तेंदुलकर लहंगे में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. आप भी ब्लाउज के लिए उनके लुक से आइडिया ले सकती हैं.

पतली स्ट्रिप वाले ब्लाउज
गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी के साथ पतली स्ट्रिप वाला ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा है. आप भी अपने लुक को गोल्ड जूलरी के साथ बेस्ट बना सकती हैं.

डीपनेक बलाउज
साड़ी या फिर लहंगे में बोल्ड लुक के लिए आप भी राशि खन्ना की तरह एक डीपनेक ब्लाउज अपने कलेक्शन में शामिल कर लें. इस तरह का ब्लाउज आप साड़ी के अलावा लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Mehndi फंक्शन में लगना चाहती हैं सबसे अच्छी तो, पहने ये डिजाइनर ग्रीन लहंगे और साड़ी