Sarees for Akshaya Tritiya: अगर आप भी अक्षय तृतीया का त्योहार सेलिब्रेट करती हैं, तो आज आपके लिए कुछ ट्रेडिशनल साड़ियां चुनकर लाए हैं.
26 April, 2025
Sarees for Akshaya Tritiya: इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन सोना खरीदना और नए कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. अगर आप भी इस त्योहार के सेलिब्रेशन में शामिल होना चाहती हैं तो, आपके लिए ट्रेडिशनल साड़ियों का लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह की साड़ियों को आप अक्षय तृतीया के अलावा किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं.

रस्ट कलर साड़ी
अगर आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो रस्ट और मैरून कलर का कॉम्बिनेश परफेक्ट रहेगा. स्टाइलिंग के लिए आप भी स्टेटमेंट जूलरी का सहारा ले सकती हैं.

कंट्रास्ट लुक
अक्षय तृतीया पर महिलाएं नए कपड़ों के साथ-साथ सोने के गहने भी पहनती हैं. आप चाहें तो एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की तरह रेडी हो सकती हैं.

कांजीवरम साड़ी
जब भी ट्रेडिशनल लुक चाहिए होता है तब महिलाओं को कांजीवरम साड़ियों की याद आती है. यहां एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी साड़ी में परफेक्ट ट्रेडिशनल वाइब दे रही हैं.
यह भी पढ़ेंःMehndi फंक्शन में लगना चाहती हैं सबसे अच्छी तो, पहने ये डिजाइनर ग्रीन लहंगे और साड़ी

सिल्क साड़ी
कांजीवरम साड़ियों की तरह सिल्क साड़ी का फैशन भी कभी पुराना नहीं होता. ट्रेडिशनल लुक के लिए ये साड़ियां भी परफेक्ट ऑप्शन हैं.

ऑरेंज साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस राशि खन्ना का ये साड़ी लुक आपको भी उनका फैन बना देगा. उन्होंने ऑरेंज कलर की सिल्क साड़ी को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया है.

बनारसी साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रेया सरन का बनारसी साड़ी लुक भी कमाल है. उन्होंने महाराष्ट्रियन नथ के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज्ड किया. इस अक्षय तृतीया आप भी इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.

रेशमी साड़ी
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का ये साड़ी लुक भी इस अक्षय तृतीया के त्योहार के लिए परफेक्ट है. कानों में झुमकी, गजरा हेयरस्टाइल औ माथे पर छोटी सी बिंदी आपके लुक में भी चार चांद लगा देगी.
यह भी पढ़ेंः लोगों के दिलों पर चलेंगी छुरियां, जल जाएंगी सारी सहेलियां; जब साड़ी-लहंगे के साथ पहनेंगी ऐसे ब्लाउज