मोदी ने जोर देकर कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति और सफलता की नींव युवाओं में निहित है. कहा किइन युवाओं के लिए आज नई जिम्मेदारियों की शुरुआत है.
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के आर्थिक ढांचे को मजबूत करना,आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करना, आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में योगदान देना और श्रमिकों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाना ही उनका उद्देश्य है. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों एवं संगठनों में नवनियुक्त 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत सरकार के विभिन्न विभागों में इन युवाओं के लिए आज नई जिम्मेदारियों की शुरुआत है. मोदी ने जोर देकर कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति और सफलता की नींव उसके युवाओं में निहित है.

मोदी ने कहा कि देश के युवा नवाचार के जरिए दुनिया को अपनी ताकत दिखा रहे हैं. कहा कि सरकार का प्रयास है कि युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ते रहें. उन्होंने कहा कि इस वृद्धि के कई पहलू हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण आने वाले दिनों में सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में वृद्धि है. श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार स्वयं सहायता समूहों, बीमा सखियों, बैंक सखियों और कृषि सखियों जैसी पहलों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है, जिससे नए अवसर पैदा हुए हैं. इन समूहों को मजबूत करने के लिए सरकार ने उनके बजट में पांच गुना वृद्धि की है और 20 लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण का प्रावधान किया है.
ये भी पढ़ेंः भारत के एक्शन के बाद कंपकपाया पाकिस्तान! शहबाज शरीफ बोले- हम जांच करने के लिए तैयार