Delhi Weather Update : गर्मी की वजह से बेहाल लोगों को शुक्रवार को बेहद राहत मिली है. इसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम दो दिन सुहाना रहने वाला है.
Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारते के कई शहरों में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली. इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ में बारिश हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस कड़ी में मौसम विभाग ने दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच शनिवार के दिन भी बादल छाए रहने की आशका जताई है.
60 किमी/ घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं
वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शनिवार को 40-50 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलेंगी, जो शाम में 60 किमी/घंटा तक बढ़ सकती हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में होगी जमकर बारिश
वहीं, उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में बदलते मौसम का असर दिखेगा. इस दौरान तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अमरोहा, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद पीलीभीत, रामपुर के आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश होने का अलर्ट है.
हैदराबाद में हालत खराब
वहीं, यूपी के साथ ही कई अन्य हिस्सों में गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन बारिश ने परेशानी और ज्यादा बढ़ा दी है. हैदराबाद में शुक्रवार को भी बारिश हुई जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया. इतना ही नहीं यातायात पर भी असर पड़ा. बशीर बाग के निजाम लॉ कॉलेज इलाके में तेज आंधी के चलते पेड़ तक उखड़ गए.
अगले दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बदलते मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा है कि गो से तीन दिन तक बारिश और आंधी-तूफान का दौर चलने वाला है.
यह भी पढ़ें: खतरे में BluSmart के शेयर्स, बड़े-बड़े दिग्गजों के पैसे शामिल; क्या बंद हो जाएगी कंपनी?