उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 19 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिया. हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह और इंटर में देहरादून की अनुष्का राणा ने सूबे में टॉप किया.
हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह और इंटर में देहरादून की अनुष्का राणा ने सूबे में टॉप किया. हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 90.77 फीसदी रहा. रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर यूके बोर्ड रिजल्ट 2025 का लिंक एक्टिव कर दिया गया. उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम जारी होते ही छात्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपना रोल नंबर पहले से तैयार रखें, ताकि रिजल्ट देखने में कोई दिक्कत न हो. रिजल्ट जारी होते ही छात्रों का इंतजार खत्म हो गया.
यूके बोर्ड : 10वीं व 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें ?
- उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर “यूके बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें.इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें.
- अब “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लेकर रख लें.
एसएमएस के जरिए यूबीएसई यूके बोर्ड रिजल्ट 2025
अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लीकेशन खोलें.
- कक्षा 12 के लिए: टाइप करें ‘UT12 <स्पेस> रोल नंबर’ और इसे 5676750 पर भेजें.
- कक्षा 10 के लिए: टाइप करें UK10 <स्पेस> रोल नंबर और इसे 56263 पर भेजें.
आपका यूके बोर्ड 2025 रिजल्ट कुछ ही समय में SMS के जरिए आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.
ये हैं हाईस्कूल के टॉप तीन छात्र
विवेकानंद वीएमआईसी मंडलशेरा बागेश्वर के कमल सिंह चौहान ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया. कनकलता एसवीएमआईसी नई टेहरी टेहरी गढ़वाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि दिव्यम गोस्वामी, गणेश दत्त एसवीएमआईसी उत्तरकाशी, प्रिया सीएआईसी अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग और दीपा जोशी पीपी एसवीएमआईसी नानकमत्ता उधम सिंह नगर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है.
ये हैं इंटरमीडिएट के टॉप तीन छात्र
- राजकीय इंटर कॉलेज भदासी देहरादून की अनुष्का राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
- एसपीआईसी काबरी ग्रांट देहरादून की छात्रा कोमल कुमारी और गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आईसी उत्तरकाशी ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया.
- एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश के छात्र आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
इतने छात्र हुए परीक्षा में शामिल
कक्षा 10 संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षा में 1 लाख, 9 हजार, 967 छात्र-छात्राएं और इंटरमीडिएट में 1 लाख 6 हजार, 358 छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर लगेगी लगाम, केंद्र सरकार तैयार कर रही मॉडल ड्राफ्ट