Congo Boat Accident: कांगों में पुरानी लकड़ी की नाव का इस्तेमाल ज्यादातर मुख्य परिवहन के रूप में होता है और लोग इसी से ज्यादातर एक से दूसरी जगह पर जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
Congo Boat Accident: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Democratic Republic of the Congo) एक भीषण हादसा सामने आया है. एक लकड़ी की नाव में आग लगने के बाद कांगो नदी में पलट गई और अभी तक मिली जानकारी के अनुसार घटना में 148 लोगों की मौत हो गई है और हादसे के समय करीब 500 लोग मौजूद थे. इस नाव में घटना के वक्त बच्चे और महिलाएं भी सवार थीं. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को कांगो नदी में हुई है और यह नाव मटनकुमु बंदरगाह से बोलाम्बा क्षेत्र के लिए रवाना हुई थी.
नाव को एक चिंगारी ने लिया अपनी चपेट में
बता दें कि कांगों में पुरानी लकड़ी की नाव का इस्तेमाल ज्यादातर मुख्य परिवहन के रूप में होता है और लोग इसी से एक से दूसरी जगह पर जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बुनियादी तौर पर इनके सुरक्षा के इंतजाम ज्यादा खास नहीं होते हैं और इसमें जान का खतरा ज्यादा होता है. नाव पटलने के बाद कई लोग घायल हैं और बचाव कार्य में टीम जुट गई हैं. इसी बीच जिन घायलों का पता लगाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय खबरों के मुताबिक, नाव में आग उस दौरान लगी जब एक महिला उसमें बैठकर खाना बना रही थी. खाना पकाते समय उस आग में से निकली चिंगारी ने पूरी नाव को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी वजह से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
बचाए गए लोगों को दिया आश्रय
इस दर्दनाक हादसे में 100 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है और उन्हें स्थानीय टाउन में अस्थायी आश्रय में रखा गया है. दूसरी तरफ आग में झुलसे गए लोगों को अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया है. वहीं, नदी आयुक्त कॉम्पीटेंट लोयोको ने बताया कि जब नाव में आग लगी तो लोगों ने उस दौरान नदी में छलांग लगा दी और उनमें से जिन लोगों को तैरना नहीं आता था उनकी गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाएं कांगो में होती रहती हैं, लेकिन उचित सुरक्षा उपायों को देखते हुए हाल फिलहाल में कोई दुर्घटना थमती नहीं दिख रही है. हर साल सैकड़ों लोग इन नाव हादसों का शिकार बनते हैं.
यह भी पढ़ें- Lebnon : हिजबुल्लाह ने इजराइली सेना को दी बड़ी चुनौती, संगठन बोला- हम हथियार नहीं सौंपेंगे