Trendy Hairstyles For Thin Hairs : अगर आपके बाल पतले हैं लेकिन उनकी लंबाई ठीक-ठाक है तो इन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं.
Trendy Hairstyles For Thin Hairs : इस भागदौड़ भरी जिंदगी में स्ट्रेस के चलते लड़कियों को हेयरफॉल की समस्या हो जाती है. इसकी वजह से उनके बाल पतले हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इससे डील कर रही हैं तो आज हम आपके लिए कुछ हेयर स्टाइल लेकर आए हैं जिसे बनाना बेहद आसान होता है. इस तहर के हेयर स्टाइल को आप खुद बना सकते हैं.
लो बन

इस तरह के हेयर स्टाइल दिखने में तो अच्छे होते ही हैं और इसे बनाना भी बहुत आसान होता है. इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से ब्रश करें और मशीन की मदद से क्रिंप कर लें. इसके बाद पीछे के बालों को हल्का सा घुमा कर नीचे की ओर जूड़ा का शेप दे दें. बन को थोड़ी ढीला छोड़ दे ताकि बाल घने दिखें.
गजरा बन

इसे बनाने के लिए बालों में पहले थोड़ा सा वॉल्यूमाइजिंग स्प्रे लगाएं. इससे आपके बालों में वॉल्यूम दिखेगा. इसके बाद एक स्लीक लो बन बनाएं और इसे पिन से अच्छे से फिक्स करें. बन के चारों ओर गजरा लगाएं.
फिशटेल ब्रेड

अगर आपके बाल लंबे हैं तो इस तरह के हेयर स्टाइल आप पर खूब सूट करेंगे. बालों को घना दिखाने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हैं. इसके लिए पहले बालों को कर्ल करें, इससे बाल घने दिखेंगे. कर्ल करने के बाद बालों को साइड या बैक पर लेकर फिशटेल चोटी बनाएं. इस तरह के हेयर स्टाइल को थोड़ा लूज ही रखें.
हाफ अप, हाफ डाउन स्टाइल

लहंगे, साड़ी या सूट के साथ ऐसी हेयर स्टाइल बेहद खूबसूरत लगते हैं. इसे बनाने के लिए बालों के ऊपर वाले हिस्से को थोड़ा बाउंस देकर ऊपर की तरफ पिन कर लें. दोनों साइड से बाल लेकर उसे पीछे की तरफ अटैच करें. नीचे के बालों को हल्का कर्ल करके खुला छोड़ दें.
यह भी पढ़ें: Hira Mani Suit Collection : पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hira Mani के ये एलिगेंट सूट के भारत में भी हैं खूब चर्चें