Aligarh: अपनी पत्नी के कृत्य पर जितेंद्र ने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर अपने परिवार को टूटने से बचाना चाहता हूं. मुझे ही पता है कि मैं अपने बच्चों को कैसे संभाल रहा हूं.
Aligarh: अलीगढ़ में अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास और उसके प्रेमी दामाद को यूपी पुलिस ने पकड़ लिया है. इसके बाद महिला के पति जितेंद्र ने अपने परिवार को बचाने की गुहार लगाते हुए कहा है कि वह अपनी पत्नी को अपनी भूल सुधारने का एक मौका देना चाहते हैं. पति ने कहा कि मेरे छोटे बच्चे हैं. मैं उसे अपनाना चाहता हूं. लेकिन महिला किसी भी कीमत पर घर वापस लौटने को तैयार नहीं है. मैं पत्नी को तलाक नहीं देना चाहता.
युवक पर लगाए गंभीर आरोप, पत्नी को अपनाने को तैयार
महिला के पति ने कहा कि मैं नहीं चाहता मेरे परिवार टूट जाए. होने वाले दामाद के ऊपर भी जितेंद्र ने कई गंभीर आरोप लगाए. जितेंद्र ने कहा कि वह लड़का मेरी पत्नी को बहकाकर घर से लेकर गया है और इससे पहले भी वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. जितेंद्र ने कहा कि पत्नी घर से लाखों रुपए के जेवरात, नकदी और मोबाइल फोन लेकर गई है. आरोपी युवक ने मीठी-मीठी बातें करके मेरी पत्नी को फुसलाया. वह ऐसे ही लड़कियों और महिलाओं को फंसाता है. फिर उनसे पैसे और गहने लेकर ये उनको उनकी हालत पर छोड़ देता है. पहले भी यह लड़का ऐसे काम कर चुका है.
“मेरे साथ मेरे बच्चे भी परेशान”
लेकिन अपनी पत्नी के कृत्य पर जितेंद्र ने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर अपने परिवार को टूटने से बचाना चाहता हूं. मुझे ही पता है कि मैं अपने बच्चों को कैसे संभाल रहा हूं. मैं उसको तलाक देने पर राजी नहीं हूं. मेरे साथ मेरे बच्चों को इतना सब देखना और सहना पड़ रहा है इससे मैं बेहद दुखी भी हूं.
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में अलीगढ़ से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया था जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. हर किसी के मन में ये सवाल था कि कोई मां अपनी बेटी के घर को बसाने की जगह उजाड़ कैसे सकती है. अलीगढ़ में एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ ही प्रेम संबंधों के चक्कर में रफूचक्कर हो गई थी. बेटी की 16 अप्रैल 2025 को शादी होनी थी. सास और दामाद के बीच मंगनी के समय से ही फोन पर घंटों बातें होती थीं और फिर दोनों शादी से ठीक पहले फरार हो गए थे. दोनों को नेपाल बॉर्डर से पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया.
ये भी पढ़ें..UP: सभी जिलों में खुलेंगे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय, पर्यावरण की नई चुनौतियों से निपटेगा बोर्ड