Home Top News पश्चिम बंगाल हिंसा पर सुवेन्दु अधिकारी ने केंद्र से की बड़ी मांग, कहा- धारा 355 लागू की जाए

पश्चिम बंगाल हिंसा पर सुवेन्दु अधिकारी ने केंद्र से की बड़ी मांग, कहा- धारा 355 लागू की जाए

by Sachin Kumar
0 comment
West Bengal Violence Suvendu Adhikari Wakf Amendment Act

West Bengal Violence : पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने उतरें लोगों ने जमकर हिंसा की. इसी बीच शुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि राज्य इस तरह की हिंसा को बुत बनकर देख रहा है.

West Bengal Violence : वक्फ संशोधन अधिनियम पर पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में विरोध किया और इस दौरान हिंसा भी भड़क गई. इसी बीच पश्चिम बंगाल की विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी चिंता व्यक्त की और ममता सरकार की जमकर आलोचना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समुदाय की तरफ से हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. सुवेंदु ने इन्हें कट्टरपंथी कहकर संबोधित किया. अधिकारी ने अपने एक्स अकाउंट पर आरोप लगाया कि निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है.

राज्य में हिंसा का अराजकता का माहौल

शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि एक खास समुदाय की ओर से की जा रही हिंसा और अराजकता को देखा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग सड़कों पर उतरें हैं जहां पर उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि हम भारत के संविधान के खिलाफ हैं और लगातार देश के कानून का विरोध करते हुए नजर आएंगे. शुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान प्रशासन के तहत कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. उन्होंने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया. इसके अलावा विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि राज्य मशीनरी पर राजनीतिक पूर्वाग्रह का आरोप लगाया. शुवेंदु की तरफ से यह बयान मालदा जिले के मोथाबारी क्षेत्र में कही.

जवानों को किया जाए तैनात

पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि मैं मांग करता हूं कि दोषियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए और कानून की सख्त धाराओं के तहत उन पर मुकदमा चलाया जाए. यही व्यवस्था बहाल करने का प्राथमिक कदम होगा. अगर राज्य सरकार ऐसा करने में असमर्थ है तो कृपया केंद्र सरकार से सहायता लें. इस दौरान उन्होंने केंद्र से राज्य में आर्टिकल 355 की भी मांग कर दी और कहा कि हालात को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों को तैनात किया जाए. साथ ही सुवेंदु के मुताबिक राज्य प्रशासन ने मुर्शिदाबाद में BSF की मांग की है. इसी बीच उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हिंसा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह हिंदुओं में दहशत पैदा करने का जानबूझकर प्रयास किया है.

यह भी पढ़ें- कौन है ‘मुगल प्रिंस’ याकूब? जिसने खुद को बताया अकबर का वशंज तो ताजमहल पर ठोका दावा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00