रेखा सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत कर दी है. सरकार जल्द ही इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराएगी.
New Delhi: रेखा सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत कर दी है. सरकार जल्द ही इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराएगी. जिससे वे दिल्ली के अंदर अपना इलाज करा सकें. सरकार की कोशिश है कि लोगों को इसके लिए परेशान न होना पड़े. दिल्ली सरकार की प्रथमिकता है कि जो लोग अंत्योदय योजना के तहत आते हैं, उन्हें लाइन में न लगना पड़े और खुद ही इस चिकित्सा सुविधा का लाभ मिले. इसके लिए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित भी कर दिया है.
अंत्योदय योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को कार्ड के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि उनके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज जाएगा. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्ड बनाकर लाभार्थियों के घर तक पहुंचाएगी. मालूम हो कि दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन लागू करने के लिए गुरुवार को केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए.आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन के तहत दिल्ली के स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने के लिए करीब 2400 करोड़ का बजट मिलेगा. 10 अप्रैल से ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो गए हैं.
शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लाभार्थियों को कवर करेगी स्वास्थ्य योजना
राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) लागू करने के लिए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और दिल्ली सरकार के राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के बीच पांच अप्रैल को समझौता हुआ था. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों को कवर करेगी. दिल्ली के 6.54 लाख गरीब परिवारों के करीब 30 लाख सदस्य, 70 वर्ष से अधिक उम्र के करीब छह लाख बुजुर्गों, आशा वर्कर,आगंनबाड़ी कार्यकर्ता इस योजना के तहत अपना इलाज करा सकेंगे. इसके अलावा दिल्ली के लोगों को 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ भी मिलेगा.
पहले चरण में 2 लाख 35 हजार परिवारों को मिलेगा लाभ
दिल्ली सरकार केंद्र के 5 लाख रुपये के अलावा 5 लाख का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा भी उपलब्ध कराएगी. जिससे करीब 36 लाख लोगों को योजना के तहत पांच लाख रुपये और दिल्ली सरकार की तरफ से पांच लाख का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत पहले चरण में 2 लाख 35 हजार परिवार शामिल होंगे. 10 अप्रैल से लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो गए हैं. आवेदक PM-JAY (pmjay.gov.in) वेबसाइट पर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं. लाभार्थियों को अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए अपनी जानकारी और दस्तावेज (आधार,पैन, वोटर आईडी) जमा करने होंगे.
लाभार्थियों के आवेदन की समीक्षा और स्वीकृति हो जाने के बाद आवेदकों को उनका आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा. वहीं ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने निकटतम कामन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं. यहां CSC ऑपरेटर दस्तावेजों को सत्यापित करेगा और आवेदन जमा कर देगा. इस योजना के बाद दिल्ली सरकार 70 साल के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंचाएगी.
बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना योजना
मालूम हो कि बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना योजना ऐसी योजना है जिसमें कोई खास बंधन नहीं है, केवल उम्र है. न आर्थिक, न सामाजिक. बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके उपलब्ध रहेंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार विशेष अभियान चलाएगी. सरकार अपने पॉली क्लिनिक और अस्पताल में भी इसके रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराएगी.जिससे बुजुर्गों को कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी तेज आंधी का कहर, कई जगह उखड़े खंबे, टूटे पेड़