IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी की होम ग्राउंड पर दूसरी हार के बाद दिनेश कार्तिक ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि हमने बल्लेबाजी पिच की मांग की थी.
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी और पिच क्यूरेटर के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब यह कहानी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) तक पहुंच गई है. मामला यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घरेलू मैदान पर 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी की इस सीजन में अपने होम ग्राउंड पर यह दूसरी हार है. इससे पहले RCB को गुजरात टाइटंस के सामने 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसी बीच दिनेश कार्तिक ने पिच को लेकर सवाल खड़ा किया है.
कार्तिक ने पिच क्यूरेटर पर लगाया आरोप!
आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि पिच क्यूरेटर पर ध्यान दिलाते हुए दावा किया कि इस तरह की पिच हमारी टीम ने तय ही नहीं की थी. कार्तिक ने बताया कि क्यूरेटर को को पहले दो मुकाबलों में बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच तैयार करने के लिए कहा गया था लेकिन बाद में देखा गया कि ऐसा हुआ नहीं है. उन्होंने दावा किया कि यह बल्लेबाजी के लिए काफी ट्रिकी पिच थी और यह हमारी टीम को शुरू से ही एतराज रहा था. उन्होंने सभी लोगों का ध्यान इस ओर दिलाते हुए कहा कि जितने ज्यादा रन बनाए जाते हैं. उतना ही बेहतर प्रसारणकर्ता और फैंस के लिए खास होता है.
पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार नहीं
उन्होंने कहा कि क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा मजा बाउंड्री लगते देखने में आता है. कार्तिक ने बताया कि हमने पिच क्यूरेटर से अच्छी पिच की मांग की थी लेकिन पिच इस तरह से तैयार नहीं हुई थी और यही वजह थी कि वहां पर बल्लेबाजी करने का सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण बन गया. उन्होंने बताया कि यह निश्चित है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो. यह काफी चुनौतीपूर्ण पिच थी और हमने यहां पर दो मुकाबले खेले और दोनों में ही हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दिनेश कार्तिक ने स्पष्ट कहा कि वह इस बारे में घरेलू क्यूरेटर से चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि क्रीज पर जमकर खेलना काफी मुश्किल हो जाता है जब पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं होती है. इसके अलावा कार्तिक ने इस ओर भी संकेत किया कि ऐसी पिच पर बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोट्रेट करने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था और बड़े शॉट खेलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
यह भी पढ़ें- MI के तेज गेंदबाज पर PSL ने लगाया बैन, लीग ने बताया ये कारण; जानें पूरा मामला