Holidays In This Month: अगर आप लंबे समय से अपने बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का या साथ में समय गुजारने का प्लान कर रहे थे तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है.
Holidays In This Month: 14 अप्रैल के दिम देश के सभी राज्यों में सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. लेकिन इस छुट्टी के अलावा देश के कई राज्यों में 12 और 13 अप्रैल को भी स्कूल बंद रह सकते हैं. इसके पीछे कारण है कि 12-13 को इस महीने का दूसरा शनिवार और रविवार है. ऐसे में अभिभावक और बच्चे साथ में कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. गर्मियों की छुट्टी से पहले किसी रिश्तेदार के यहां घूमने भी जा सकते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इन दिनों में सिर्फ बच्चों ही नहीं बल्कि उनके कामकाजी पेरेंट्स की भी छुट्टी रहेगी.
बच्चों के साथ बाहर जाने का कर सकते हैं प्लान
बता दें कि 12 अप्रैल के बाद से पेरेंट्स और स्कूल जाने वाले बच्चों की छुट्टी रहने वाली है. ये छुट्टी 14 अप्रैल तक रहेगी. ऐसे में अगर आप लंबे समय से अपने बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का या साथ में समय गुजारने का प्लान कर रहे थे तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है. 12 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है. 13 अप्रैल को दूसरा रविवार है. दूसरे शनिवार को हालांकि कुछ ही राज्यों में स्कूल बंद रहते हैं.
13 अप्रैल को बैसाखी, 14 को आंबेड़कर जयंती
बात करें 13 और 14 तारीख की तो आपको बता दें कि 13 अप्रैल को बैसाखी भी है. इसके अलावा रविवार भी है. इसके बाद 14 अप्रैल को आंबेड़कर जयंती है. इस दिन गैजेटे़ड छुट्टी है यानी इस दिन भी राज्यों के स्कूल बंद रहेंगे. 14 अप्रैल को आंबेड़कर जयंती मनाई जाएगी. ऐसे में पेरेंट्स और बच्चों के पास ये 3 दिन कहीं बाहर जाने के लिए उत्तम रहने वाले हैं. इन तीन दिनों में बच्चे मौज-मस्ती कर सकते हैं.
आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में एकेडमिक सेशन शुरू हो गए हैं. इस कारण बच्चों के एडमिशन भी चल रहे हैं. इसके अलावा इसी महीने में 18 तारीख को स्कूलों की फिर छुट्टी रहेगी. क्योंकि इस दिन गुड फ्राइडे है. इस दिन सभी राज्यों के सरकारी और प्राइवेट स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: अप्रैल में आधे से ज्यादा दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट; ऑनलाइन बैंकिंग पर भी पड़ेगा असर