Kedarnath Helicopter Booking 2025 : चार धाम की यात्रा बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है. उसके पहले केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग को लेकर IRCTC ने नियम जारी कर दिए हैं.
Kedarnath Helicopter Booking 2025 : चार धाम की यात्रा 2मई से शुरू होने वाली है. अगर आप भी इस बार चार धाम यात्रा करने की सोच रहे हैं और भगवान शिव के दर्शन करने पवित्र धाम केदारनाथ जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. बता दें कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग को लेकर IRCTC ने नियम जारी कर दिए हैं. इसकी बुंकिंग 8 अप्रैल से शुरू हो गई है. वहीं, इस साल चार धाम की यात्रा 2 मई से शुरू हो रहा है. ऐसे में आप किस तरह इसके टिकट को बुक कर सकते हैं, इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं.
इस तरह बुक कर सकते हैं हेलीकॉप्टर की टिकट
हेलीकॉप्टर को बुमक करने के लिए सबसे पहले आपको registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद फोन में www.heliyatra.irctc.co.in पर जाएं. इनमें आपका नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी डालकर साइन इन करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर डालें. अगर आप ग्रुप के साथ केदारनाथ जा रहे हैं, तो चारधाम रजिस्ट्रेशन ग्रुप आईडी डालें. इतना करने के बाद से आप जिस दिन सफर करना चाहते हैं उसके लिए हेलीपैड और विमानन कंपनी चुनें. अब, पैसेंजर की डीटेल भरें. बता दें कि एक आईडी से आप 6 टिकट बुक कर सकते हैं और ग्रुप बुकिंग 12 तक की अनुमति है. 12 से ज्यादा ग्रुप के लिए आपको दूसरा IRCTC हेली यात्रा खाता बनाना होगा. इतना करने के बाद से अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजे गए OTP को सबमिट करें. सभी नियमों और शर्तों को स्वीकार कर भुगतान के लिए आगे बढ़ें. टिकट प्राइस देते ही अपना टिकट डाउनलोड कर लें .
कितने के बिक रहे हैं टिकट
बता दें कि आप अलग-अलग हेलीपैड से हेलीकॉप्टर तक के लिए किरायों का प्रइज अलग हैं. साल 2025 की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से संचालित होंगी. वहीं, हर हेलीपैड का किराया अलग-अलग है. इस बीच अगर आप फाटा से केदारनाथ की यात्रा करना चाहते हैं जिसके लिए हेलीकॉप्टर का किराया 6,074 रुपये होगा. वहीं, सेरसी से केदारनाथ की यात्रा करने के लिए आपको 6,072 रुपये देना होगा और गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 8,426 रुपये देने होंगे.
रिफंड का प्रोसेस
अगर किसी वजह से आप अपनी यात्रा रद्द करना चाहते है और टिकट कैंसिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए 5-7 दिन में पैसे वापस आपके अकाउंट में आ जाएंगे. लेकिन इसके लिए आपको कैंसिलेशन फीस की भरपाई करनी होगी. वहीं, अगर आप अपने बुक टाइम स्लॉट से 24 घंटे पहले सर्विस कैंसिल करते हैं, तो इस कंडीशन में आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा.
इन बातों का रखें ध्यान
इस दौरान IRCTC ने कुछ गाइडलाइन भी दी है जिसका आपको पालन करना होगा. इसके मुताबिक, हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने के लिए 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को अपनी अलग सीट की जरूरत होगी और इसके लिए उन्हें पूरा किराया देना होगा. 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा है.इस बीच अधिकतम प्रति उड़ान 4 अडल्ट + 2 बच्चे + 2 शिशु की होगी. अपने साथ अपना ओरिजनल ID प्रूफ रखें. बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी है. अपने बुक किए गए स्लॉट से कम से कम 1 घंटा पहले हेलीपैड पर पहुंचना अनिवार्य है. वहीं, आपको जिस दिन यात्रा करनी है, उस दिन वैध फोटो आईडी जरूर साथ रख लें.
यह भी पढ़ें: Ram Navami 2025: राम नवमी के मौके पर कर रहे अयोध्या जानें का प्लान तो इन रास्तों का जान लें पता