IPL 2025 : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 17 अप्रैल को 33 वां मैच खेला गया. इसमें रनचेज करते हुए MI ने शानदार तरीके से मुकाबला अपने नाम किया है.
IPL 2025 : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 17 अप्रैल को 33 वां मैच खेला गया. इस दौरान MI ने एकतरफा मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की है. इस जीत के हकदार विल जैक्स बनें, जिन्होंने 3-0-14-2 के महत्वपूर्ण स्पेल के बाद 36 (26 गेंद, 3x4s, 3x6s) की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत का हीरो बनाया.
अनोखा कीर्तिमान भी अपने नाम किया
वहीं, इस मैच के दौरान MI ने रनचेज करते हुए एक अनोखा कीर्तिमान भी बना लिया है. वहीं, दूसरी ओर SRH लगातार यहीं, साबित कर रही है कि वह सिर्फ अपने घर की ही शेर है. पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 5 विकेट पर 162 रनों की हा पारी खेली. वहीं, स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 40 रन बनाए, जिसके बाद से पंड्या की गेंद पर कैच आउट हुए. अभिषेक के आउट होने के बाद ईशान किशन मात्र दो रन पर स्टंप आउट हो गए. जबकि उनके पार्टनर ट्रेविस हेड पूरी पारी में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. पंड्या के ओवरस्टेपिंग की वजह से नो-बॉल पर कैच आउट होने के बावजूद हेड इसका फायदा उठाने में सफल नही रहे और 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गए.
MI ने की शानदार गेंदबाजी
वहीं, इस दौरान MI ने शानदार गेंदबाजी की . इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 4-0-21-1, ट्रेंट बोल्ट 4-0-29-1 और विल जैक्स ने 3-0-14-2 ने स्पेल फेंका. अपने गेंदबाजी के जरिए उन्होंने SRH को छक्के मारने का एक भी मौका नहीं दिया. उनकी पारी का पहला छक्का 18वें ओवर में आया. जो SRH की पारी का सबसे बेहतरीन ओवर था.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni Out : धोनी के आउट होने पर मचा बवाल, DRS से साफ हुई तस्वीर; चेन्नई की ये 5वीं हार