Good Friday Date : भारत समेत पूरे दुनिया में आज गुड फ्रइडे मनाया जा रहा है. इस दिन ही यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाया गया था. ये दिन ईसाई धर्म के लोगों के लिए बेहद अहम होता है.
Good Friday Date : भारत समेत पूरी दुनिया में 18 अप्रैल यानी आज के दिन गुड फ्रइडे मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इस दिन करीब 2 हजार साल पहले गुड फ्राइडे के ही दिन यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाया गया था. ये दिन ईसाई धर्म के लोगों के लिए बेहद अहम होता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिस तरह क्रिसमस की डेट फिक्स है, तो हर साल गुड फ्राइडे के तारीख में क्यों बदलाव होता है.
हर साल क्यों बदलती है गुड फ्राइडे की तारीख
आपको बता दें कि हर साल गुड फ्राइडे की तारीख बदलने का सबसे बड़ा कारण वसंत विषुव है. जब आज से करीब 2 हजार साल पहले यीशु मसीह को जब क्रूस पर चढ़ाया गया था, उस समय ग्रेगोरियन कैलेंडर नहीं हुआ करते थे. ऐसे में इस दिन का चुनाव ईस्टर की तारीख के साथ किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि 325 ईसवी में हुई ‘काउंसिल ऑफ नाइसिया’ नाम की ईसाई धर्मसभा में बताया था कि वसंत विषुव के दिन धरती पर दिन और रात बराबर होते हैं. उसके बाद आने वाले पास्का पूर्णिमा के बाद आने वाले रविवार को ईस्टर मनाया जाएगा.
ईस्टर संडे और गुड फ्रइडे का क्या है कनेक्शन
ऐसे में आज ये भी जानते हैं कि ईस्टर संडे और गुड फ्रइडे के बीच का क्या कनेक्शन होता है. गौरतलब है कि गुड फ्राइडे के दिन ही यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाया गया था और उसके बाद से उन्हें दफनाया दिया गया था. उससे तीसरे दिन वे जी उठते हैं और दोबार जिंदा होने वाले दिन को ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाता है, जबकि क्रूस पर चढ़ाने वाले दिन को गुड फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है. गुड फ्रइडे 22 मार्च से लेकर 25 अप्रैल के बीच में कभी भी आ सकता है.
क्यों तय है क्रिसमस की तारीख
क्रिसमस के दिन यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया जाता है. बाइबल में यीशु मसीह के जन्म को लेकर तो कई बाते है पर तारीख को लेकर कोी जिक्र नहीं किया गया है. इसके लिए इतिहासकारों ने लगभग 336 AD के आसपास 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने का फैसला किया था. जिसके बाद से हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: कौशांबी में वक्फ संपत्ति पर बड़ा एक्शन, 93 बीघा जमीन सरकारी कब्जे में; मेरठ में भी तेज हुई हलचल