US And China Deal : ग्लोबल टेंशन के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के साथ बड़ी डील कर सकते हैं. इसे लेकर उन्होंने कई संकेत दिए हैं.
US And China Deal : दुनिया भर में चल रहे टैरिफ टेंशन के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ बड़ी डील करने वाले हैं. इसको लेकर उन्होंने कई संकेत दिए हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वह हर देश से मिलना चाहते हैं. उन्होंने जापान से लेकर मेक्सिको तक के बड़े नेताओं से मिलने की बात कही है. इस बीच वो इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ बैठक भी की है. इस बैठक के जरिए ट्रंप ने विश्वास जताया कि यूरोपीय संघ के साथ समझौता करना आसान होगा.
चीन ने दी जानकारी
इस मामले को लेकर चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है. ऐसे में उन्होंने कहा कि वह अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार है. लेकिन ये टैरिफ को लेकर लगातार दी जा रही धमकी को बंद करना होगा और समानता के आधार पर बातचीत करनी होगी. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 17 अप्रैल को कहा कि उन्हें व्यापार समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए किसी बात की कोई जल्दी नहीं है.
चीन के साथ नहीं बन रही है अमेरिका की बात
आपको बता दें कि ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर लगाए गए टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगा दी है, लेकिन उन्होंने चीन को कोई छीट नहीं दी है. इस लेकर चीन भी आक्रामकता से पेश आ रहा है. हाल में बीजिंग ने घोषणा की कि वह व्यापार युद्ध से ‘नहीं डरता’ और ‘समानता, सम्मान और पारस्परिक लाभ’ के आधार बातचीत करने पर विश्वास रखता है. चीन के विदेश मंत्रालय का यह बयान ट्रंप की ओर से बीजिंग से बातचीत पर लौटने के जवाब में आया है.
भारत को लेकर ट्रंप ने दिया था बड़ा बयान
यहां बता दें कि अपने टैरिफ पॉलिसी की घोषणा करते हुए ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत बहुत, बहुत, बहुत टफ है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं लेकिन वह हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Trump Tariff : ट्रंप के टैरिफ से मचा हड़कंप, भारत को मिली राहत; कनाडा और मैक्सिको लिस्ट से बाहर