Anaya Bangar Viral Dance Video : अनाया के न्यू लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है और इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उनका किलर अवतार दिख रहा है.
Anaya Bangar Viral Dance Video : संजय बांगर (Sanjay Bangar) का बेटा से बनी बेटी अनाया बांगर (Anaya Bangar) वर्तमान में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बाद अनाया काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस का एंटरटेन करने के लिए फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. साथ ही यह पोस्ट भी फैंस को भी काफी पसंद आ रहा हैं. वहीं, ट्रांसफॉर्मेशन की दो साल की थेरेपी के बाद अनाया बांगर भारत आ गईं हैं. भारत में वापस आने के बाद अनाया ने अपने लुक में काफी बदलाव किया है और अपने नए हेयर स्टाइल से काफी हॉट लग रही हैं.
वायरल वीडियों में दिखाया किलर मूव्स
अनाया के न्यू लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है और इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अलग ही अवतार दिखाया है. बुधवार की शाम ट्रांसजेंडर Ella D’ Verma ने एक वीडियो को शेयर किया जिसको अनाया को भी कोलेब किया है. इस वायरल वीडियो में वह अनाया के साथ मिलकर इंग्लिश सॉन्ग पर किलर मूव्स करते हुए नजर आ रहे हैं. अनाया का इस तरह डांस करना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा वीडियो को पोस्ट करते हुए Ella D’ Verma ने कैप्शन में लिखा कि वह क्रिकेट खेलने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकती हैं.
फैंस ने अनाया पर लगाया आरोप
वायरल वीडियो में अनाया के गाने को फील करते हुए वह किलर मूव्स करती हुई नजर आईं. इस दौरान कई फैंस को खूब पसंद आया है और कई ने इस वीडियो को देखने के बाद दुख व्यक्त किया. फैंस ने कमेंट बॉक्स में आरोप लगाते हुए कहा कि तुमसे कोई चेंज करने को नहीं कहता है लेकिन तुमने यह ट्रांसफॉर्मेशन सिर्फि फैमस होने के लिए किया है. साथ ही तुम बदल गई हो इसका मतलब यह नहीं है कि तुम्हें इस तरह का व्यवहार करना चाहिए. जैसे कि तुम खुद जानती हो कि इस तरह का डांस तुम्हारे पिता को दुखी नहीं करेगा लेकिन यह बहुत गलत है. वहीं, दूसरे फैंस ने कहा कि अनाया तुमने संजय बांगर का नाम मिट्टी में मिला दिया.
यह भी पढ़ें- RCB और DC के बीच मुकाबला आज, जानिए कैसा रहा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड