Home Latest प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को रहेंगे वाराणसी, करीब चार हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को रहेंगे वाराणसी, करीब चार हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Narendra Modi: Prime Minister of India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. उनके दौरे को देखते हुए SPG ने शहर में डेरा डाल दिया है. SPG ने मोदी के संभावित रूटों पर सुरक्षा व्यवस्था भी परखी.

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. उनके दौरे को देखते हुए SPG ने शहर में डेरा डाल दिया है. SPG ने मोदी के संभावित रूटों पर सुरक्षा व्यवस्था भी परखी. वाराणसी में मोदी एक जनसभा को संबोधित करने के साथ 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं, जिनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज शामिल है. उन्होंने बताया कि शहरी विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए मोदी शास्त्री घाट और सामने घाट पर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, साथ ही रेलवे और वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा किए गए विभिन्न सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

चौकाघाट के पास बनेगा 220 केवीए का नया सबस्टेशन

बताया कि जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें से 25 परियोजनाएं 2,250 करोड़ रुपये की हैं, जिनमें शहर के बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर मुख्य ध्यान दिया जाएगा. इसमें 15 नए सबस्टेशनों का निर्माण, नए ट्रांसफार्मर की स्थापना और 1,500 किलोमीटर नई बिजली लाइनें बिछाना शामिल है.

श्री शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट से जुड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं भी एजेंडे में है, जिसमें इसके विस्तार के लिए सुरंग बनाना भी शामिल है. प्रधानमंत्री तीन नए फ्लाईओवर के साथ-साथ विभिन्न सड़क चौड़ीकरण और स्कूल नवीनीकरण कार्यों तथा शिवपुर और यूपी कॉलेज में दो स्टेडियमों का शिलान्यास करेंगे. पीएम रोहनिया इलाके के मेहंदीगंज क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. गर्मी और यातायात को देखते हुए मोदी का कार्यक्रम शहर की सीमा से बाहर रिंग रोड पर आयोजित किया जाएगा, ताकि ग्रामीण आबादी की पहुंच आसान हो सके.

सुरक्षा में छह एसपी सहित करीब चार हजार जवान रहेंगे तैनात

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में छह एसपी, आठ एडिशनल एसपी, 33 सीओ और पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों के करीब 4000 जवान तैनात रहेंगे. वीआईपी रूट समेत कार्यक्रम स्थल पर पूरी तरह से जांच और तलाशी के बाद ही प्रवेश मिलेगा. कार्यक्रम स्थल के पास अस्थायी पार्किंग जोन बनाए जाएंगे. वीआईपी रूट और आसपास के इलाकों में छतों पर तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी.

ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

पुलिसकर्मियों को कहा गया है कि वह ड्यूटी प्वाइंट पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें. पूरी वर्दी में आईडी और ड्यूटी कार्ड के साथ आएं . निर्देश दिया गया है कि पीएम के सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो. इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रस्सियों का इस्तेमाल किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस उपस्थित लोगों के साथ विनम्र व्यवहार करे, इसका भी निर्देश दिया गया है. प्रधानमंत्री करीब ढाई घंटे वाराणसी में रहेंगे. पार्टी कार्यकर्ता कई स्थानों पर शंख, ढोल बजाकर और पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः ट्रांसशिपमेंट बंद, मगर भारतीय जमीन से इन देशों के साथ व्यापार कर सकेगा बांग्लादेश, जानिए ?

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00