Weekend Entertainment : अप्रैल में सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी कई शानदार फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली हैं. ऐसे में आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
Weekend Entertainment : अप्रैल के महीने में सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी धमाल मचने वाला है. ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली है. अपकमिंग ओटीटी रिलीज में कई मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज और मूवीज की बराह लगने वाली है. खास बात ये है कि इस हफ्ते साउथ की भी कुछ मूविज भी ओटीटी पर डेब्यू के लिए तैयार है. इनमें तमिल मूवी ‘पेरुसु’ 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी जबकि मलयालम फिल्म ‘प्रवीणकुडु शप्पू’ उसी दिन सोनीलिव पर रिलीज की जाएगी.
ब्लैक मिरर सीजन 7

OTT पर ब्लैक मिरर सीजन 7 आज यानी 10 अप्रैल से स्ट्रीम हो चुका है. इसे OTT के नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है. पिछले 2 सीजन जैसे कि यूएसएस कॉलिस्टर और बैंडर्सनैच पर बेस्ड है. इस डायस्टोपियन ड्रामा का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इसके पहले के सारे सीजन हिट हुए थे.
छोरी 2

छोरी 2 एक बार फिर अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए 7 साल बाद वापसी कर रही है. इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पिछली बार खत्म हुई थी. इस मूवी की कहानी में एक दुर्लभ बीमारी के बारे में दिखाया गया है जिसकी वजह से ईशानी हमेशा अंधेरे में रहती है-धूप उसके लिए जहर समान है. इसके बावजूद, इशानी एक साहसी और खुशमिजाज बच्ची है. आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
छावा

विक्की कौशल की फिल्म छावा, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी है. इस कहानी में उनके साहस, रणनीति और संघर्ष को दिखाया गाया है. इतना ही नहीं इनमें उन्होंने किस तरह मुगल सम्राट औरंगजेब के खिलाफ मजबूती के साथ युद्ध लड़ा, लेकिन अंत उन्हें विश्वासघात का सामना करना पड़ा. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर 11 अप्रैल, 2025 से देख सकते हैं.
द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6

द लीजेंड ऑफ हनुमान के 6 सीजन में दिखाया गया है कि हनुमान को लक्ष्मण को बचाने के लिए तुरंत एक्शन लेते हैं. समुद्रों को पार करते हुए और बड़े-बड़े रास्तों से गुजरते हुए, वह पौराणिक संजीवनी बूटी की तलाश में निकल पड़ते हैं. इस सीजन को आप जियोहॉटस्टार पर 11 अप्रैल से देखा जा सकता है.
हिट: द थर्ड केस

तेलुगु फिल्म हिट: द थर्ड केस एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में एक्टर नानी जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म का निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया है. हिट: द थर्ड केस में नानी एसपी अर्जुन सरकार का किरदार में नजर आएंगे. नानी के साथ-साथ श्रीनिधि शेट्टी भी लीड रोल में नजर आने वाली है.
यह भी पढ़ें: जाट, केसरी 2, भूतनी और रेड 2 का बॉक्स ऑफिस पर होगा बोलबाला, छावा के बाद फिर बरसेंगे टिकट खिड़की…