Waqf Bill Protest: पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को रोका, तो उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की और पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी.
Waqf Bill Protest: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन शुक्रवार को अचानक हिंसा में बदल गया. शुरू में शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा विरोध अचानक उग्र हो गया और प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई. हालात उस वक्त बिगड़ गए जब प्रदर्शनकारियों ने तय जगह की बजाय आगे बढ़ने की कोशिश की.
पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश, गाड़ियों लगाई आग
पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को रोका, तो उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की और पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागे गए. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.
लाठी-डंडों से लैस प्रदर्शनकारी
पुलिस के अनुसार, बड़ी संख्या में बल मौके पर बुलाया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. वीडियो में कई प्रदर्शनकारी लाठी-डंडों से लैस नजर आ रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है.
भाजपा ने लगाया ममता पर आरोप
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के भड़काऊ भाषणों के कारण राज्य में अशांति फैल रही है. अमित मालवीय ने कहा, “पश्चिम बंगाल फिर से आग की लपटों में है. मुर्शिदाबाद की सड़कों पर हिंसक इस्लामी भीड़ उत्पात मचा रही है और पुलिस हालात संभालने के लिए संघर्ष कर रही है. ममता बनर्जी का मुस्लिम तुष्टिकरण बंगाल को बांग्लादेश की राह पर ले जा रहा है.”
गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद वह क्षेत्र है जहां हाल ही में कार्तिक पूजा समारोह के दौरान हिंदुओं पर हमले की घटनाएं सामने आई थीं. अब इस नए विवाद ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मुस्लिम समुदाय में बिल के खिलाफ असंतोष
इस बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय और कुछ संगठनों में गहरा असंतोष है. यह बिल हाल ही में संसद से पारित हुआ है और इसके प्रावधानों को लेकर कई आपत्तियां उठाई जा रही हैं. प्रदर्शनकारियों का मानना है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों पर उनके अधिकारों को कमजोर करेगा.
पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज इलाके में 8 अप्रैल 2025 को यह प्रदर्शन हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने वक्फ बिल को वापस लेने की मांग की और पुलिस पर पथराव किया, जिसके जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी गई और राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को जाम कर दिया गया, जिससे तनाव और बढ़ गया.
ये भी पढ़ें..कब रिटायरमेंट लेने वाले हैं पीएम मोदी, देवेंद्र फड़नवीस ने दे दिया जवाब, जानिए क्या बताया ?