Home National कौन हैं नैनार नागेंद्रन, जो अन्नामलाई की जगह बने तमिलमाडु में भाजपा के अध्यक्ष, जानिए..

कौन हैं नैनार नागेंद्रन, जो अन्नामलाई की जगह बने तमिलमाडु में भाजपा के अध्यक्ष, जानिए..

by Rishi
0 comment
Who-Is-Nainar-Nagendran-1

Who Is Nainar Nagendran: शुक्रवार को नागेंद्रन पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. नागेंद्रन पहले AIDMK में थे, अब वह भाजपा की राज्य में अध्यक्षता संभाल सकते हैं.

Who Is Nainar Nagendran: तमिलनाडु में भाजपा एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. यहां अन्नामलाई से पार्टी की कमान लेकर नैनार नागेंद्रन को सौंपी जा सकती है. शुक्रवार को नागेंद्रन पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. नागेंद्रन पहले AIDMK में थे, अब वह भाजपा की राज्य में अध्यक्षता संभाल सकते हैं. वह टी नगर में भाजपा के राज्य मुख्यालय में पहुंचने वाले पहले उम्मीदवार थे, और उन्होंने यहां पर नामांकन भी दाखिल किया है.

किसने रखा इनके नाम का प्रस्ताव ?

पार्टी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नैनार नागेंद्रन के नाम का प्रस्ताव मौजूदा पार्टी प्रमुख के अन्नामलाई, केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन और पार्टी विधायक और महिला मोर्चा अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन आदि ने सामने रखा था. अन्नामलाई को बाद नागेंद्रन को अब राज्य के नए बीजेपी प्रमुख के रूप में घोषित किया जा सकता है.

कौन हैं नैनार नागेंद्रन ?

नैनार नागेंद्रन मौजूदा समय में तमिलनाडु विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में कार्य कर रहे हैं. बात करें उनके भाजपा से पहले के राजनीतिक सफर की तो वह 19 मई 2001 से 12 मई 2006 तक तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के मंत्रिमंडल में AIDMK के विधायक के रूप में तमिलनाडु सरकार में मंत्री पद संभाल चुके हैं.

2020 से हैं भाजपा तमिलनाडु के उपाध्यक्ष

गौर करने वाली बात ये है कि नैनार नागेंद्रन 3 जुलाई 2020 से भाजपा तमिलनाडु के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं. यानी हाईकमान में अच्छा खासा लीडरशिप का अनुभव रखते हैं. इसके अलावा उन्होंने 2006 और 2011 में AIDMK के उम्मीदवार के तौर पर और 2021 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में तिरूनेलवेली विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें..काशी के 50वें दौरे पर पीएम मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; पूर्वांचल को दी 3884 करोड़ रुपये की सौगात

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00