Home Entertainment Jaat Movie Review: ‘जाट’ ने लगा दी सबकी वाट, लोगों पर छाया Sunny Deol और Randeep Hooda का जादू

Jaat Movie Review: ‘जाट’ ने लगा दी सबकी वाट, लोगों पर छाया Sunny Deol और Randeep Hooda का जादू

by Preeti Pal
0 comment
Jaat Movie Review: 'जाट' ने लगा दी सबकी वाट, लोगों पर छाया Sunny Deol और Randeep Hooda का जादू

Jaat Movie Review: 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट रिलीज हो चुकी है. अगर आप भी इसे देखने के लिए थिएटर जाने वाले हैं तो पहले ये मूवी रिव्यू पढ़ लें.

11 April, 2025

Jaat Movie Review: ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल थिएटर्स में अपनी अगली फिल्म ‘जाट लेकर आ चुके हैं. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में 22 जगह कैंची चलाई. यानी सोचने वाली बात है कि आखिर सनी देओल फिल्म में क्या दिखाने वाले थे. हालांकि, फिल्म रिलीज हुई तो सारी सच्चाई पता चल गई. 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी जाट को सिर्फ सनी देओल के स्टारडम के नाम पर बेचा जा रहा है. वैसे अगर आप भी इस फिल्म को देखने की तैयारी में हैं तो पहले हमारा ये मूवी रिव्यू पढ़ लें.

दमदार विलेन

वैसे सच बताना कि आपने वो आखिरी कौन सी फिल्म देखी थी जिसमें दमदार हीरो के बावजूद डायरेक्टर या फिल्म के मेकर्स ने विलेन पर ज्यादा फोकस किया हो? शायद ही कोई, लेकिन ‘जाट’ में सनी देओल के होते हुए भी डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने विलेन बने रणदीप हुड्डा के रोल पर भी हीरो जितना ही फोकस किया है. यानी विलेन की अलग ही स्टोरीलाइन बना डाली, जो आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों में देखने को नहीं मिलती. वैसे इस फिल्म में रणदीप हुड्डा को देखकर उन मेकर्स को सोचने की जरूरत है कि ऐसे एक्टर को उन्होंने अब तक अपनी फिल्मों में सही तरह से पेश क्यों नहीं किया. खैर, विलेन का राइट हैंड बने एक्टर विनीत कुमार सिंह ने भी ‘जाट’ में शानदार काम किया है. अच्छी बात है कि देर से ही सही लेकिन उनके काम को नोटिस किया जा रहा है. थैक्स टू ‘छावा’, जिसमें उन्होंने कविराज बनकर लोगों का दिल जीत लिया और इसके बाद विनीत कुमार सिंह भी फेमस हो गए.

यह भी पढ़ेंः87 साल की उम्र में ‘भारत कुमार’ ने छोड़ी दुनिया, पढ़ें Manoj Kumar के अनसुने किस्से

जाट की कहानी

कहानी की शुरूआत एक छोटे से शब्द से शुरू होती है और उसी पर बवाल मच जाता है. फिर उसी शब्द पर ये फिल्म यानी ‘जाट’ खत्म हो जाती है. वो शब्द है सॉरी. ये आपने फिल्म के ट्रेलर में भी देख लिया होगा कि सनी देओल गुंडों से सॉरी बोलने को कहते हैं, जब ये शब्द उन्हें सुनाई नहीं देता तो उनका ढाई किलों का हाथ गुंड़ों पर हथौड़ा बनकर पड़ने लगता है. ट्रेलर देखने के बाद ज्यादातर लोगों को लगेगा कि ‘जाट’ एक एक्शन फिल्म है जिसमें सनी देओल एक ही बार में 50-100 लोगों को मार गिराएंगे. लेकिन ‘जाट’ में आपको सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि कहानी भी दिखाई देगी. विलेन यानी रणदीप हुड्डा जो फिल्म में सिर्फ रावण की पूजा ही नहीं करता बल्कि उसकी जैसी हरकतें भी करता है. जैसे रावण ने माता सीता का हरण किया उसी तरह वो वर्दी वाली लड़कियों यानी फीमेल पुलिस ऑफिसर्स को उठा लाता है. उनके साथ क्या होता है? इसके लिए आप फिल्म देखनी पड़ेगी. वैसे सिर्फ रणदीप हुड्डा ही नहीं बल्कि फिल्म में एक स्ट्रॉग फीमेल विलेन भी नजर आने वाली है.

जबरदस्त एक्शन

‘जाट’ के लगभग हर दूसरे सीन में सर धड़ से ऐसे अलग किए जा रहे हैं जैसे भिंडी के सिर से डंढल. यानी इस तरह का सिनेमा बॉलीवुड वालों के बस की बात नहीं है. पहली बाली ‘गदर’ और ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल के साथ एक एक्शन मूवी बनाना वाकई में मुश्किल काम था. लेकिन इस मुश्किल काम को गोपीचंद मलिनेनी ने बड़े शानदार तरीके से किया है. वैसे, ‘जाट’ में सनी देओल के कैरेक्टर का ‘बॉर्डर’ से भी कनेक्शन है यानी उनकी फिल्म ‘बॉर्डर’ से. और वो क्या है इसके लिए आपको थिएटर्स में जाकर ‘जाट’ देखनी पड़ेगी. कुल मिलाकर सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ एक मास फिल्म है. हां मगर, अगर आप हर सीन में लॉजिक ढूंढ़ेंगे तो यहां वो नहीं मिलेगा. आपको बता दें कि जाट ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये के आस-पास का बिजनेस कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः Allu Arjun ने रिजेक्ट की थी Shahrukh Khan की फिल्म! ‘पुष्पा’ ने ठुकरा दी बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ कमाने वाली मूवी

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00