Home National जालंधर में भाजपा नेता के आवास पर बम विस्फोट में ISI और लारेंस बिश्नोई गैंग का हाथ, दो गिरफ्तार

जालंधर में भाजपा नेता के आवास पर बम विस्फोट में ISI और लारेंस बिश्नोई गैंग का हाथ, दो गिरफ्तार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
arrested in blast case

पंजाब भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर पर हुए विस्फोट के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है.

Punjab: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर पर मंगलवार को हुए विस्फोट के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है.

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि आरोपियों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए ही भाजपा नेता के आवास पर विस्फोट किया था. शुक्ला ने कहा कि यह पाकिस्तान की आईएसआई की एक बड़ी साजिश थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और (पाकिस्तानी गैंगस्टर) शहजाद भट्टी का सहयोगी जीशान अख्तर ने साजिश रची थी .उन्होंने कहा कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल के संभावित संबंधों की भी जांच चल रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है.

घटना के समय घर पर ही थे पूर्व कैबिनेट मंत्री और पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कालिया

मालूम हो कि मंगलवार सुबह जालंधर में कालिया के घर पर हुए विस्फोट में गेट क्षतिग्रस्त हो गया था. उनके घर की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए थे.उनकी एसयूवी और आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल टूट गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना के समय पूर्व कैबिनेट मंत्री और पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कालिया घर पर ही थे. वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं. पिछले चार-पांच महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन यह पहली ऐसी घटना है, जब किसी प्रमुख राजनेता के घर को निशाना बनाया गया.

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ‘आप’ सरकार पर साधा निशाना

पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर भी विस्फोट हुआ था. उधर, विपक्षी दलों ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ‘आप’ सरकार पर निशाना साधा और गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने को कहा. पुलिस ने बताया कि जालंधर में शास्त्री मार्केट के पास भाजपा नेता के आवास पर तेज आवाज सुनी गई. पुलिस उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कालिया ने कहा कि यह हैंड ग्रेनेड विस्फोट हो सकता है. कालिया ने कहा कि ग्रेनेड हमला इतना भीषण था कि घर का विभाजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. रसोई की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. बाथरूम का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. विस्फोट से घर के प्रवेश द्वार पर फर्श पर एक छोटा सा छेद हो गया. आंगन में खड़ी उनकी एसयूवी और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई. कालिया ने कहा कि वह सो रहे थे जब उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी.

उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लगा कि ओवरलोडिंग के कारण बिजली के ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट हुआ है. उनके ड्राइवर ने उन्हें बताया कि यह एक विस्फोट था. भाजपा जालंधर जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्ति ई-रिक्शा में आए और नेता के आवास की ओर एक हथगोला फेंका. घटना के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि एक ई-रिक्शा पहले उनके घर के सामने से गुजरा. कुछ समय बाद ई-रिक्शा वापस लौटा और फिर विस्फोट हुआ. सीसीटीवी फुटेज में चिंगारी और धुआं दिखाई दे रहा है.

घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है पुलिस स्टेशन

भाजपा नेता ने कहा कि पुलिस स्टेशन घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. घटना के बाद जालंधर की पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमने घटनास्थल की जांच की है. हमारी फोरेंसिक टीमों ने भी इसकी जांच की है. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों समेत प्रमुख इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घटना के बाद केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और पठानकोट के विधायक अश्विनी शर्मा ने कालिया के आवास का दौरा किया.

ये भी पढ़ेंः ‘तबियत ठीक नहीं है..’, संभल हिंसा केस में पूछताछ से पहले बोले सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00