Sheikh Hasina: शेख हसीना बांग्लादेश से भागकर उस समय भारत आई थीं जब उनकी सरकार के खिलाफ स्टूडेंट प्रोटेस्ट हो रहे थे.
Sheikh Hasina: बांग्लादेश में इस समय सियासी संकट मंडरा रहा है. कार्यकारी प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के खिलाफ लगातार असंतोष की भावना जाग रही है. सेना प्रमुख के साथ भी मोहम्मद यूनुस के संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं. इस बीच भारत में निर्वासन का समय गुजार रही पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक बड़ा बयान दिया है. शेख हसीना ने कहा कि, “अल्लाह ने मुझे किसी कारण से अब तक जीवित रखा है. वह दिन भी जल्द ही आएगा जब आवामी लीग को निशाना बनाने वालों को न्याय के कटघरे में लाकर खड़ा किया जाएगा.”
मोहम्मद यूनुस पर साधा निशाना
शेख हसीना ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर निशाना साधा, हसीना ने कहा कि, “यूनुस ने हाई इंट्रेस्ट रेट पर छोटी रकम उधार ली, इसके बाद उसी पैसे का इस्तेमाल किया विदेशों में शान-ओ-शौकत की जिंदगी जीने में, लेकिन बावजूद इसके मैं उनके दोगलेपन को भांप नहीं सकी. इसीलिए हमारी सरकार की तरफ से हमेशा उनकी सहायता की गई. लेकिन यूनुस ने सिर्फ अपने लिए अच्छा किया, और फिर सत्ती की लालसा पैदा जिसके चलते आज बांग्लादेश की हालत खराब है”.
बांग्लादेश की छवि आतंकी देश के रूप में बनती जा रही
शेख हसीना ने ये भी कहा कि “आज बांग्लादेश की छवि आतंकी देश के रूप में बनती जा रही है. हमारे नेता और कार्यकर्ताओं की हत्याएं की जा रही हैं, जिस तरह से उनके ऊपर जुल्म किए जा रहे हैं उसको शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है. आवामी लीग के नेताओं के अलावा पुलिस, वकीलों, पत्रकारों, कलाकारों को निशाना बनाया जा रहा है”.
‘मैं जीवित हूं , फिर से आ रही हूं’
जब शेख हसीना के एक समर्थक ने उनसे पूछा कि वह कैसी हैं तो हसीना ने जवाब दिया, “मैं जीवित हूं बेटा”. इसके बाद एक और समर्थक ने कहा कि अल्लाह आपको फिर से मौका दे. तो इसके जवाब में शेख हसीना ने कहा, “वह करेगा, इसीलिए अल्लाह ने मुझे अब तक जिंदा रखा है. मैं फिर से आ रही हूं”.
गौर करने वाली बात ये है कि शेख हसीना बांग्लादेश से भागकर उस समय भारत आई थीं जब उनकी सरकार के खिलाफ स्टूडेंट प्रोटेस्ट हो रहे थे. सेना ने छात्र संगठनों के साथ मिलकर शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट कर दिया था. इसके बाद से हालांकि कई बार बांग्लादेश की अंतरिम सरकार शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर चुकी है. लेकिन भारत ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें..सऊदी अरब सरकार का कड़ा कदमः पड़ोसी देश भारत सहित 14 देशों के वीजा पर लगाया प्रतिबंध