Republic Day Song : गणतंत्र दिवस के मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन किए गए हैं. ऐसे में इस मौके पर कुछ बहुत खास हिंदी गानों लेकर आए हैं, जिनको लोग खूब सुनते हैं.
Republic Day Song : गणतंत्र दिवस का मौका एक बार फिर आ गया है. संविधान के दिन का उत्सव एक बार फिर आ चुका है और इस मौके पर कई एवरग्रीन गाने सोशल मीडिया पर हर जगह ट्रेंड करने लगते हैं. गणतंत्र दिवस को लेकर आपने भी ऐसे गाने स्कूल या कॉलेजों में खूब सुनें होगें, जो आज भी लोगं के मन में अपनी एक अलग पहचान रखती है. ऐसे में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ सदाबहार गीत लेकर आए हैं जिन्हें सुनकर आपके मन में भी देशभक्ति और देशप्रेम की भावना जाग उठेगी.
एवरग्रीन गानों की ये है लिस्ट
मेरे देश की धरती

कर चले हम फिदा

दिल दिया है जान भी देंगे

आय लव माय इंडिया

ऐ मेरे वतन के लोगों

जब जीरो दिया मेरे भारत ने..

मेरा रंग दे बसंती चोला

ये देश है वीर जवानों का

मां तुझे सलाम

ऐसा देस है मेरा

ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू

संदेशे आते हैं

यह भी पढ़ें: Republic Day 2025 Slogans: जोश से भर देंगे देशभक्ति के ये नारे, पढ़कर होगा भारतीय होने पर गर्व