PM Modi In Varanasi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर हैं. इस दौरान वह लोगों को कई सौगातें देने वाले हैं.
PM Modi In Varanasi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 11अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. पीएम बनने के बाद से वह अपने निर्वाचन क्षेत्र का 50वां दौरा कर रहे हैं. वह आज सुबह 10.30 के करीब एयरपोर्ट पर लैंड हुए. इसके बाद से वह हेलीकॉप्टर के जरिए सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया.
करोड़ों की मिलेगी सौगात
हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी जनता को करोड़ो रुपये की सौगात देने वाले हैं. इस दौरान उन्होंने 1629.13 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण किया और 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस बीच उन्होंने कुल 3884.18 करोड़ रुपये की लागत वाले 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
काशी का तेजी से चहुंमुखी विकास हो रहा है। इसी कड़ी में आज विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। https://t.co/6vY4qCCLYp
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2025
जियोग्राफिकल इंडिकेशन को लेकर बड़ी पहल
यहां बता दें कि पूरे भारत में जियोग्राफिकल इंडिकेशन यानी की GI टैगिंग के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. अकेले वाराणासी ही प्रथम नंबर पर है. इसे लेकर पीएम ने पीएम मोदी ने 3 संस्थानों को सर्टिफिकेट दिया. इसके अलावा यूपी में आयुष्मान योजना के 70 वर्ष से ऊपर के लाभार्थी सबसे ज्यादा वाराणसी में ही हैं. इनमें से 3 बुजुर्गों को पीएम मोदी ने आयुष्मान कार्ड दिया है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के दौरे के चलते वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही शहर में यातायात संचालन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कई जगह डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. पीएम मोदी के रूट पर कुछ समय के लिए रास्ता ब्लॉक रहेगा और कई जगहों रूटों को डायवर्ट किया जाएगा.
दुष्कर्म की घटना की जानकारी
अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने बनारस में हुई दुष्कर्म की घटना के बारे में भी जानकारी ली है. पीएम ने एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पहले घटी एक दुष्कर्म की घटना को लेकर भी बात की. इस दौरा उन्होंने अधिकारी से बात करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें और फिर से ऐसी कोई घटना न हो, इसे लेकर भी निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को रहेंगे वाराणसी, करीब चार हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ