Home Latest MI के तेज गेंदबाज पर PSL ने लगाया बैन, लीग ने बताया ये कारण; जानें पूरा मामला

MI के तेज गेंदबाज पर PSL ने लगाया बैन, लीग ने बताया ये कारण; जानें पूरा मामला

by Sachin Kumar
0 comment
Pakistan Super League Mumbai Indian Bowler Corbin Bosch Ban

Pakistan Super League : पाकिस्तान सुपर लीग नहीं खेलने को मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर PCB ने एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया है और इसी बीच खिलाड़ी ने भी खेद प्रकट किया है.

Pakistan Super League : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कार्बिन बॉश (Corbin Bosh) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) ने एक साल के लिए बैन लगा दिया है. कार्बिन बॉश वर्तमान में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने पीएसएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया और इसकी वजह से लीग ने एक साल के लिए बैन लगा दिया है. दाएं हाथ के इस गेंदबाज को पाकिस्तान सुपर लीग के ऑक्शन के दौरान पेशावर जल्मी ने खरीदा था. हालांकि, बॉश ने चोटिल लिजाड विलियम्स की जगह फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से करार कर लिया.

पीसीबी ने भेजा बॉश को कानूनी नोटिस

दरअसल, मामला यह है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) और पाकिस्तान सुपर लीग के बीच में टकरार हो रही थी और इसी बीच कार्बिन बॉश ने IPL 2025 को विकल्प के रूप में चुना. IPL का चयन करने के लिए बॉश ने PSL से अपना नाम वापस ले लिया और यही वजह है कि लीग ने एक साल के लिए उन्हें प्रतिबंध कर दिया. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कॉन्टैक्ट का उल्लंघन करने को लेकर एक साल के लिए प्रतिबंध कर दिया और एक कानूनी नोटिस भी भेज दिया है. बता दें कि पीसीबी की तरफ से भेजे गए नोटिस पर कार्बिन बॉश ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है और लीग की तरफ से लगाए बैन को भी स्वीकार कर लिया है.

Pakistan Super League Mumbai Indian Bowler Corbin Bosch Ban

गेंदबाज ने किया खेद प्रकट

कार्बिन बॉश ने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा कि मुझे पाकिस्तान सुपर लीग से नाम वापस लेने के लिए भारी खेद है. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए पाकिस्तान के लोगों, पेशवार जल्मी फ्रेंचाइजी और क्रिकेट समुदाय से माफी मांगता हूं. मैं इस बात को पूरी तरह से समझता हूं कि मेरी तरफ से लिए गए फैसले से कितनी निराशा हाथ लगी होगी है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे ऊपर जो एक्शन लिया गया है मैं उसे पूरी तरह से स्वीकार करता हूं जिसमें जुर्माना और एक साल का प्रतिबंध भी शामिल है. बॉश ने बताया कि यह मेरे लिए काफी बड़ा सबक है और मैं इससे सीखकर आगे ऐसी चीजों से बचूंगा. कार्बिन बॉश ने अंत में कहा कि मैं अगली बार पाकिस्तान सुपर लीग में जरूर खेलूंगा और पाकिस्तानी जनता का विश्वास जीतने में कामयाब होऊंगा.

यह भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर Action, धीमी ओवर गति के लिए लगा 24 लाख रुपए जुर्माना

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00