UP Bomb Threat: सोमवार रात को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के आधिकारिक ई-मेल पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था, “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा, वरना राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा.”
UP Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल पतों पर बम धमकी भरे ई-मेल मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भी धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है, जिसमें राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इन घटनाओं के बाद पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है, और कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
राम मंदिर ट्रस्ट को धमकी: “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा”
सोमवार रात को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के आधिकारिक ई-मेल पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था, “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा, वरना राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा.” इस ई-मेल के बाद अयोध्या में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. ट्रस्ट की शिकायत पर अयोध्या के साइबर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है, और साइबर सेल मामले की गहन जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, यह ई-मेल तमिलनाडु से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अंग्रेजी भाषा में भेजा गया है.
धमकी के बाद अयोध्या में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया. राम मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब राम मंदिर को निशाना बनाने की धमकी मिली हो. इससे पहले सितंबर 2024 में भी इसी तरह की धमकी मिली थी.
10-15 जिलों के जिलाधिकारियों को धमकी
राम मंदिर के अलावा उत्तर प्रदेश के कम से कम 10-15 जिलों के जिलाधिकारी कार्यालयों को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए हैं. इनमें बाराबंकी, फिरोजाबाद, चंदौली, और अलीगढ़ जैसे जिले शामिल हैं. इन ई-मेल में कलेक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जानकारी के अनुसार, ये ई-मेल भी तमिलनाडु से भेजे गए प्रतीत होते हैं, और साइबर सेल इनके स्रोत का पता लगाने में जुटी है.
अलीगढ़ कलेक्ट्रेट में अलर्ट
अलीगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला है. जिलाधिकारी के आधिकारिक ई-मेल पर प्राप्त इस धमकी के बाद पुलिस और प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा लिया गया, और सभी गेट बंद कर दिए गए. डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते, और अन्य टीमें परिसर की गहन जांच कर रही हैं. सभी विभागों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
बाराबंकी में फर्जी निकली धमकी
बाराबंकी में जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी की जांच के बाद पुलिस ने इसे फर्जी करार दिया है. बम स्क्वॉड और पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर की गहन छानबीन की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. फिरोजाबाद और चंदौली में भी इसी तरह की धमकियों की जांच चल रही है.
पुलिस और साइबर सेल की कार्रवाई
धमकी भरे ई-मेल के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अयोध्या, बाराबंकी, अलीगढ़, और अन्य प्रभावित जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है. साइबर सेल को इन ई-मेल के आईपी पते और स्रोत का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अयोध्या के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु से भेजे गए इन ई-मेल की जांच के लिए वहां की साइबर क्राइम यूनिट के साथ समन्वय किया जा रहा है.
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
राम मंदिर को पहले भी कई बार धमकी भरे संदेश मिल चुके हैं. सितंबर 2024 में एक धमकी भरा ई-मेल मिला था, और 2024 की शुरुआत में खालिस्तानी आतंकी पन्नू और बिहार के मकसूद अंसारी ने भी मंदिर को निशाना बनाने की धमकी दी थी. इन घटनाओं के बाद अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया था.
प्रशासन का बयान
अयोध्या के पुलिस अधिकारियों ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है, वहीं, अलीगढ़ के जिलाधिकारी ने कहा कि धमकी की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. साइबर सेल और केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में आतंकी साजिश के एंगल से भी जांच कर रही हैं. धमकी देने वाले ने एक ई-मेल में खुद को “तमिलनाडु आईएसआई सेल का इंचार्ज” बताया है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं. फिलहाल, सभी प्रभावित जिलों में तलाशी अभियान और साइबर जांच जारी है.
ये भी पढ़ें..“मुसलमानों में बाबर का DNA, लेकिन तुम में..” रामजीलाल सुमन का करणी सेना को चैलेंज