Jaat Box Office Collection : सनी देओल की फिल्म जाट रिलीज होने के पाचवें दिन भी धमाल मचा रही है. हालांकि, 5वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई है.
Jaat Box Office Collection : बॉलीवुड के पाजी सन देओल की फिल्म जाट को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. एक्शन से भरपूर ये बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. 5वें दिन भी इसका जादू लोगों पर छाया रहा. फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की है.
पिछले चार दिन में जाट का कलेक्शन काफी शानदार रहा है. अब सनी देओल की इस फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन भी आ गया है, जिसमें जाट अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है. 5वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई है.
कितनी हुई कमाई?
आपको बता दें कि फिल्म ने 5वें दिन लगभग 5.73 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म अपने पहले 4 दिन में 40.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसमें रविवार को 14 करोड़ की सबसे ज्यादा एक दिन की कमाई शामिल थी. वहीं, सोमवार को दर्शकों की संख्या में कमी आई.
100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने में लगेगा समय
वहीं, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 46 से 47 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अभी भी 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करना होगा. अगर जाट वीक डेज पर इसी हिसाब से चलती है, तो ये मूवी इस वीकेंड तक 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हो सकती है.
किस टाइप की फिल्म है जाट
यहां आपको बता दें कि जाट एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा है और उसका डायरेक्शन किया गया है और इसे मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री की ओर से निर्मित किया गया है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा समेत सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी. रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज मुख्य भूमिका में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Jaat Box Office Collection : वीकेंड पर छा गई सनी देओल की फिल्म जाट, हुई इतनी कमाई; मिल रहा है…