Hisar To Ayodhya Flight: फ्लाइट के अंदर का माहौल उत्साह और खुशी से भरा हुआ था. यात्रियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें लोग एक-दूसरे के साथ अपनी खुशी साझा करते नजर आए.
Hisar To Ayodhya Flight: हरियाणा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया, जब आज सुबह हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए पहली कॉमर्शियल फ्लाईट ने उड़ान भरी. इस ऐतिहासिक क्षण को और खास बनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, जिन्होंने इस फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह उड़ान न केवल हिसार और अयोध्या को जोड़ने वाली एक हवाई सेवा है, बल्कि यह हिसार के विकास में भी बड़ा योगदान देने वाली है.
क्या है फ्लाईट की टाइमिंग और किराया
गौर करने वाली बात है कि सुबह 10:10 बजे, निर्धारित समय से आधे घंटे पहले 72 सीटों वाला एटीआर विमान अयोध्या के लिए रवाना हुआ. करीब 1 घंटे 45 मिनट का सफर तय कर जब यह फ्लाइट अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरी, तो वहां मौजूद लोगों ने हिसार से आए यात्रियों का भव्य स्वागत किया. अयोध्या हवाई अड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी. उन्होंने कहा, “इस सेवा से न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि हिसार और अयोध्या के बीच व्यापारिक और धार्मिक संबंध भी मजबूत होंगे.” इस उड़ान का किराया भी किफायती रखा गया है. हिसार से अयोध्या 3,393 रुपये और वापसी में 3,730 रुपये का किराया लगेगा.
यात्रियों ने फ्लाईट सेवा के बारे में क्या कहा ?
फ्लाइट के अंदर का माहौल उत्साह और खुशी से भरा हुआ था. यात्रियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें लोग एक-दूसरे के साथ अपनी खुशी साझा करते नजर आए. एक यात्री, रमेश कुमार ने कहा, “पहले अयोध्या जाने में 12-14 घंटे लगते थे, लेकिन अब मात्र 2 घंटे में राम नगरी पहुंचना सपने जैसा है.” एक अन्य यात्री, संगीता देवी ने बताया, “प्रधानमंत्री जी का यह प्रयास हमारी आस्था को नई उड़ान दे रहा है.”
पीएम मोदी ने नए टर्मिनल की भी रखी आधारशिला
इस मौके पर पीएम मोदी ने हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी, जिसकी लागत 410 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा, “यह उड़ान श्रीकृष्ण की धरती को श्रीराम की नगरी से जोड़ रही है. मेरा वादा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा.”
ये भी पढ़ें..‘उसके बटुए में हैं करोड़ों रुपए, सबसे महंगा वकील रखेगा’, मेहुल चौकसी पर मुखबिर का खुलासा