PM Modi: प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा साहब समानता के हमेशा ही पक्षधर रहे थे. लेकिन ये कांग्रेस ही थी जिसने पूरे देश में वोट बैंक के लिए सियासी वायरस फैलाया.
PM Modi: देशभर में इस समय वक्फ को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा में 3 लोग मारे गए. जबकि सैकड़ों की संख्या में घरों, दुकानों में आग लगा दी गई है. इस बीच आंबेड़कर जयंती पर पीएम मोदी ने वक्फ कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने पूर्व की यूपीए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि कांग्रेस की नियत ठीक रही होती और वक्फ की जमीनों का सही से इस्तेमाल किया होता तो आज मुस्लिम युवा पंक्चर जोड़ने का काम नहीं कर रहे होते.
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया
इसके साथ ही आबेड़कर जयंती पर बोलते हुए पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही अंबेड़कर का अपमान किया है. अंबेड़कर को सिस्टम से बाहर रखने की साजिश कांग्रेस द्वारा की गई. पीएम मोदी ने कहा कि, “हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस ने अंबेड़कर से साथ क्या क्या-किया. जब तक बाबा साहेब जीवित थे कांग्रेस ने लगातार उनका अपमान किया. दो बार उन्हें चुनाव में हराया गया.”
कांग्रेस ने अपने फायदे के लिए पूरे देश में सियासी वायरस फैलाया
प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा साहब समानता के हमेशा ही पक्षधर रहे थे. लेकिन ये कांग्रेस ही थी जिसने पूरे देश में वोट बैंक के लिए सियासी वायरस फैलाया. कांग्रेस के द्वारा हमारे पवित्र संविधान का इस्तेमाल सत्ता हथियाने के हथियार के रूप में किया गया. जब-जब कांग्रेस को अपनी सियासी जमीन पर खतरा मंडराता दिखा तो उन्होंने संविधान को ही कुचलने का काम किया.
कांग्रेस की नियत में मुसलमानों का भला करना नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि, “कांग्रेस ने वोट बैंक बनाए रखने के लिए और उन्हें खुश करने के लिए वक्फ कानून में संशोधन किया था. इसके पीछे कांग्रेस की नियत देश के मुसलमानों का भला करने की नहीं थी बल्कि राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करने की थी. कांग्रेस किसी की भी सगी नहीं है. अगर कांग्रेस को मुसलमानों से इतना ही लगाव है तो 50 फीसदी मुस्लिमों को टिकट क्यूं नहीं दे देती है. कांग्रेस की नियत में मुसलमानों का भला करना है ही नहीं. बल्कि सिर्फ उनका वोट हासिल करना है. नए वक्फ कानून से सिर्फ मुसलमानों के ही नहीं बल्कि आदिवासियों के हक की भी सुरक्षा होगी.”
ये भी पढे़ं.. BSP: आकाश और मायावती ने ऑल इज वेल, 41 दिनों बाद हुई घर वापसी; क्या हैं इसके मायने