BJP Leader To Marry Soon: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता दिलीप घोष शादी करने वाले हैं. वह 61 साल के उम्र में अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं.
BJP Leader To Marry Soon: भारतीय जनता पार्टी यानी BJP के बंगाल सीनियर लीडर और पश्चिम बंगाल BJP के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 61 साल की उम्र में वह अपने जीवन के नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो वह शुक्रवार को शादी कर सकते हैं. इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि आखिर दुल्हन कौन है? दिलीप घोष की मुलाकात उनसे कैसे हुई?
इनसे होगी दिलीप घोष की शादी
यहां आपको बता दें कि दिलीप घोष BJP की लंबे समय से कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार के साथ शादी करने वाले हैं. इतनी ही नहीं रिंकू महिला मोर्चे की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाली है. उन्होंने पार्टी में ओबीसी मोर्चा और हथकरघा प्रकोष्ठ के साथ-साथ कई अलग-अलग जिम्मेदारियां भी संभाली हैं.
रिंकू के परिवार के साथ देखा मैच
आपको बता दें कि दिलीप अपनी होने वाली पत्नी रिंकू और ससुराल वालों के साथ 3 अप्रैल को ईडन गार्डन में KKR का मैच देखने पहुंचे थे. इस दौरान रिंकू का बेटा भी स्टेडियम में मौजूद था. फिर क्या था दोनों के लेकर चर्चाएं शुरु हो गई. सूत्रों की मानें तो वह शुक्रवार को सात फेरे ले सकते हैं. घोष ने इस बात का भी खुलासा किया कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद ही रिंकू ने उनसे शादी का प्रस्ताव रखा था.
रिंकू ने दिलीप के सामने रखा प्रपोजल
सूत्रों की मानें तो दिलीप जब लोकसभा में चुनाव हार गए थे तो वह बहुत उदास थे. इसे लेकर फिर रिंकू ही पहली व्यक्ति थीं जिन्होंने शादी का प्रस्ताव रखा था. उन्होंने इस दौरान ये भी बताया था कि वह जीवन में अकेली हैं और दिलीप के साथ रहना चाहती हैं. पहले तो उन्होंने शादी से मना कर दिया था लेकिन मां की जिद के राजी हो गए.
निजी रहेंगे सारे कार्यक्रम
ऐसा माना जा रहा है कि यह शादी बेहद ही निजी रहने वाली है. इसमें केवल परिवार के लोग ही शामिल होंगे. आपको बता दें कि रिंकू तलाकशुदा हैं और उनका एक बेटा है जो आईटी सेक्टर में काम करता है. पहले तो लोगों को लगा कि ये मजाक है लेकिन जब TMC के नेताओं ने भी दिलीप घोष को बधाई दी तो सारा सच सामने आ गया. TMC के दो बड़े नेताओं कुणाल घोष और देबांगशु ने दिलीप घओष को जीवन की नई पारी शुरू करने पर शुभकामनाएं दी. जब मीडिया ने इस बारे में दिलीप घोष से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि क्यों, क्या मैं शादी नहीं कर सकता?
यह भी पढ़ें: अमेरिका की चीन से हो सकती है डील, ट्रंप ने दिए संकेत; टैरिफ को लेकर फिर से दिया बयान