Best Kanchipuram Sarees: आज आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पायर कांचीपुरम साड़ियों का बढ़िया कलेक्शन लेकर आए हैं.
18 April, 2025
Best Kanchipuram Sarees: अगर आप भी परफेक्ट साउथ इंडियन ब्राइड बनना चाहती हैं तो फिर कांचीपुरम साड़ियां आपके लिए बेस्ट रहेंगी. इसके अलावा आप ट्रेडिशनल लुक के लिए भी इन साड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं से इंस्पायर होकर खूबसूरत कांजीपुरम साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं.

ट्रिपल टोन साड़ी
रस्ट गोल्ड, ग्रे और ब्लैक कलर की कांचीपुरम साड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रज्ञा जैसवाल बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. स्टनिंग लुक के लिए आप भी इस तरह की साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल करें.

ग्रीन साड़ी
ग्रीन कलर की कांचीपुरम साड़ी को प्रज्ञा जैसवाल ने कंट्रास्ट रानी पिंक कलर के हॉफ स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. ट्रेडिशनल लुक में वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

येलो साड़ी
पीले रंग की कांचीपुरम साड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगडे किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं. आप भी इस तरह का ब्राइडल लुक पाने के लिए एक्ट्रेस से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःमार्केट में आ गए सिगरेट पैंट सूट! अब सिंपल का फैशन हुआ पुराना, जल्दी ले आएं नए स्टाइलिश कुर्ता सेट

क्रीम कलर साड़ी
क्रीम कलर की कांचीपुरम साड़ी पर मैरून और गोल्डन बॉर्डर काफी अच्छा लग रहा है. एलिगेंट लुक के लिए आप भी कृति सेनन जैसी कांचीपुरम साड़ी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं.

ज़री वर्क साड़ी
ज़री वर्क वाली गोल्डन कांचीपुरम साड़ी जान्हवी कपूर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी. परफेक्ट झुमकी, माथे पर छोटी सी बिंदी और साइट पार्टेड ओपन हेयर के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक कम्पलीट किया.

गोल्डन ग्लो
गोल्ड कलर की चमचमाती साड़ी को एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने ऑफ हाइट कलर के डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. बालों में गजरा और सोने के गहने उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः साड़ियों से लेकर रॉयल लहंगों तक, नई दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं मीरा कपूर का एथनिक कलेक्शन