Shivangi Joshi Blouse Designs: आज आपके लिए शिवांगी जोशी का स्टाइलिश ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के ब्लाउज आपके साड़ी लुक को नया लुक देंगे.
12 February, 2025
Shivangi Joshi Blouse Designs: ज्यादातर लड़कियों को साड़ी पहनना पसंद होता है. फेयरवेल पार्टी हो या फिर बहन की शादी महिलाएं साड़ी पहनकर ही इतराती हैं. अगर आपको भी साड़ी पहनना अच्छा लगता है तो आज आपके लिए एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का लेटेस्ट ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं. ये लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज आपके साड़ी लुक में चार चांद लगा देंगे.

स्लीवलेस ब्लाउज
ब्लैक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी को शिवांगी जोशी ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया. स्ट्रेट हेयर और ग्लोसी मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक स्टाइल किया. आप भी कॉलेज फेयरवेल के लिए इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.\

हैवी ब्लाउज
लाल रंग के लहंगे में शिवांगी जोशी बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं. आप भी अपने भाई या बहन की शादी में इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं. शिवांगी के लहंगे को खास बनाया उनके हैवी ब्लाउज ने जो उनके आउटफिट को रॉयल टच दे रहा है.

डीपनेक ब्लाउज
सहेगी की सगाई में आप शिवांगी जोशी की तरह लाइट कलर का लहंगा पहन सकती हैं. उन्होंने एक प्लंजिंग नेकलाइन वाले मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे के साथ अपने लहंगे को स्टाइल किया. सॉफ्ट कर्ल, मिनिमिल मेकअप और जूलरी के साथ शिवांगी ने अपना लुक कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः ब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें ये डीप नेक डिजाइन, पहनते ही बढ़ जाएगी आपकी साड़ी की शोभा

ऑफ शोल्डर ब्लाउज
अपने लहंगे को मॉर्डन लुक देने के लिए आप भी शिवांगी जोशी की तरह उसे ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं. ग्रीन कलर के लहंगे में एक्ट्रेस का लुक वाकई में कमाल लग रहा है.

स्ट्रेपी ब्लाउज
प्रिंटेड साड़ी में शिवांगी जोशी किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही हैं. इस खूबसूरत साड़ी को उन्होंने मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ कैरी किया. खुले बाल, मिनिमल मेकअप और स्टड्स के साथ एक्ट्रेस ने अपना साड़ी लुक पूरा किया.

डोरी ब्लाउज
डोरी ब्लाउज काफी वक्त से ट्रेंड में हैं. लड़कियां लहंगे और साड़ी के ब्लाउज में इस तरह की डोरी लगवाना पसंद करती हैं. ऐसे ब्लाउज आपके सिंपल साड़ी लुक को एक क्लासी और एलिगेंट लुक देते हैं.
यह भी पढ़ेंः शादी के फंक्शन में लगेंगी सबसे हसीन, यंग लड़कियां पहन लें पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस की तरह ट्रेंडी सूट