Home Lifestyle लंबी गर्दन और शार्प कॉलरबोन वाली लड़कियों पर खूब जचेंगे इस तरह के साड़ी-ब्लाउज, ऑप्शन देखकर आप भी हो जाएंगी खुश

लंबी गर्दन और शार्प कॉलरबोन वाली लड़कियों पर खूब जचेंगे इस तरह के साड़ी-ब्लाउज, ऑप्शन देखकर आप भी हो जाएंगी खुश

by Preeti Pal
0 comment
लंबी गर्दन और शार्प कॉलरबोन वाली लड़कियों पर खूब जचेंगे इस तरह के साड़ी-ब्लाउज, ऑप्शन देखकर आप भी हो जाएंगी खुश

Saree Ideas for Long Neck Girl: आप हम कुछ ऐसे साड़ी-ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं जो लंबी गर्दन और शार्प कॉलरबोन वाली लड़कियों पर खूब अच्छे लगेंगे.

12 April, 2025

Saree Ideas for Long Neck Girl: शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में लड़कियां ऑनलाइन से लेकर लोकल मार्केट में जाकर खूब शॉपिंग कर रही हैं. अगर भी इस वेडिंग सीजन हर फंक्शन में स्टनिंग लगना चाहती हैं तो आज आपके लिए साड़ी ब्लाउज का शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं. खासतौर से ये साड़िया लंबी गर्दन और शार्प कॉलरबोन वाली लड़कियों पर खूब जचेंगी.

Green saree with corset blouse

कॉर्सेट ब्लाउज

अगर आपको साड़ी में बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहिए तो फिर कॉर्सेट ब्लाउज से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता. इस वेडिंग सीजन अपने स्टाइल को ऊपर रखते हुए आप भी साड़ी को ऐसे स्टाइल करें.

Pink saree with turtle neck blouse

बंद गला ब्लाउज

लंबी गर्दन वाली लड़कियों पर इस तरह के बंद गला ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं. वैसे ये ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में भी हैं. आप भी गर्मियों के मौसम में इस तरह का साड़ी लुक क्रिएट करें.

Red saree with deep neck blouse

रेड साड़ी विद डीपनेक ब्लाउज

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का ये साड़ी लुक आपको भी पसंद आएगा. मैरून कलर की सिंपल साड़ी को उन्होंने मैचिंग डीपनेक ब्लाउज के साथ बड़ी खूबसूरती से कैरी किया.

यह भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया पर पत्नी को गिफ्ट करें खूबसूरत मंगलसूत्र, आपको भी पसंद आएंगे ये 6 लेटेस्ट डिजाइन

White saree with sleeveless blouse

व्हाइट साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज

व्हाइट साड़ी पहनकर बाहुत ही एलिगेंट लुक मिलता है, लेकिन सही तरह से स्टाइल की गई हो तब. यहां एक्ट्रेस सोनल चौहान ने अपनी व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना और पर्ल चोकर हार के साथ स्टाइल किया.

Printed saree with colour blouse

प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ियों का फैशन भी कभी पुराना नहीं होता. यहां एक्ट्रेस सारा अली खान भी कलरफुल प्रिंटेड शिफॉन साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. आप भी उनके जैसा लुक ट्राई कर सकती हैं.

Georgette Organza Saree with choli style blouse

जॉर्जेट ऑर्गेंजा साड़ी

एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला ने एक खूबसूरत पिंक कलर की जॉर्जेट ऑर्गेंजा साड़ी को चोली स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया. साड़ी में बोल्ड लुक के लिए आप भी उनसे आइडिया ले सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः 6 खूबसूरत गुलाबी सूट जिन्हें पहनकर आप लगेंगी सुपर क्यूट, हर बार मिलेगा खिला खिला लुक

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00