Saree Ideas for Long Neck Girl: आप हम कुछ ऐसे साड़ी-ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं जो लंबी गर्दन और शार्प कॉलरबोन वाली लड़कियों पर खूब अच्छे लगेंगे.
12 April, 2025
Saree Ideas for Long Neck Girl: शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में लड़कियां ऑनलाइन से लेकर लोकल मार्केट में जाकर खूब शॉपिंग कर रही हैं. अगर भी इस वेडिंग सीजन हर फंक्शन में स्टनिंग लगना चाहती हैं तो आज आपके लिए साड़ी ब्लाउज का शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं. खासतौर से ये साड़िया लंबी गर्दन और शार्प कॉलरबोन वाली लड़कियों पर खूब जचेंगी.

कॉर्सेट ब्लाउज
अगर आपको साड़ी में बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहिए तो फिर कॉर्सेट ब्लाउज से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता. इस वेडिंग सीजन अपने स्टाइल को ऊपर रखते हुए आप भी साड़ी को ऐसे स्टाइल करें.

बंद गला ब्लाउज
लंबी गर्दन वाली लड़कियों पर इस तरह के बंद गला ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं. वैसे ये ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में भी हैं. आप भी गर्मियों के मौसम में इस तरह का साड़ी लुक क्रिएट करें.

रेड साड़ी विद डीपनेक ब्लाउज
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का ये साड़ी लुक आपको भी पसंद आएगा. मैरून कलर की सिंपल साड़ी को उन्होंने मैचिंग डीपनेक ब्लाउज के साथ बड़ी खूबसूरती से कैरी किया.
यह भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया पर पत्नी को गिफ्ट करें खूबसूरत मंगलसूत्र, आपको भी पसंद आएंगे ये 6 लेटेस्ट डिजाइन

व्हाइट साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज
व्हाइट साड़ी पहनकर बाहुत ही एलिगेंट लुक मिलता है, लेकिन सही तरह से स्टाइल की गई हो तब. यहां एक्ट्रेस सोनल चौहान ने अपनी व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना और पर्ल चोकर हार के साथ स्टाइल किया.

प्रिंटेड साड़ी
प्रिंटेड साड़ियों का फैशन भी कभी पुराना नहीं होता. यहां एक्ट्रेस सारा अली खान भी कलरफुल प्रिंटेड शिफॉन साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. आप भी उनके जैसा लुक ट्राई कर सकती हैं.

जॉर्जेट ऑर्गेंजा साड़ी
एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला ने एक खूबसूरत पिंक कलर की जॉर्जेट ऑर्गेंजा साड़ी को चोली स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया. साड़ी में बोल्ड लुक के लिए आप भी उनसे आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः 6 खूबसूरत गुलाबी सूट जिन्हें पहनकर आप लगेंगी सुपर क्यूट, हर बार मिलेगा खिला खिला लुक