Sai Pallavi Timeless Beauty Style: आज हम आपके लिए साउथ फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस साई पल्लवी का लेटेस्ट एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं.
15 February, 2025
Sai Pallavi Timeless Beauty Style: साई पल्लवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो हमेशा से अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं. लोगों को ये जानकर हैरानी होगी कि साई बिना मेकअप के कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं. दिखावे से दूर साई ज्यादातर भारतीय कपड़ों में ही नजर आती हैं. यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग पूरे भारत में है. जल्द ही वो रणबीर कपूर के साथ नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में माता सीता के किरदार में दिखाई देंगी. इस बीच हम आपके लिए साई पल्लवी का लेटेस्ट एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं.

रेड साड़ी
वाकई में इस लाल साड़ी में साई पल्लवी किसी देवी से कम नहीं लग रही हैं. माथे पर छोटी सी बिंदी, झुमके और सोने के कंगन उनके लुक को और परफेक्ट बना रहे हैं. अगर आप नई नवेली दुल्हन है तो इस तरह तैयार हो सकती हैं.

सॉटन सूट
प्लेन स्ट्रेपी सॉटन सूट में साई पल्लवी का रॉयल लुक आपको भी दीवाना कर देगा. अपने प्लेन सूट को एक्ट्रेस ने प्रिंटेड ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया. मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ साई ने अपने लुक को परफेक्ट टच दिया.

टिश्यू साड़ी
पाउडर ब्लू कलर की टिश्यू साड़ी साई पल्लवी पर काफी सूट कर रही है. यहां भी वो अपने सिंपल लुक में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने सिर्फ इयररिंग्स के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज किया.
यह भी पढ़ेंः Pakistan में भी खूब ट्रेंड करते हैं मेहंदी के ये 5 डिजाइन, लगाकर सबसे खूबसूरत दिखेंगे आपके हाथ

कॉटन साड़ी
साई पल्लवी उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने हमेशा भारतीय परंपरा को पकड़कर रखा. यही वजह है कि वो अक्सर अपने कल्चर को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं. ये तस्वीर उसी का एक सबूत है.

प्लेन साड़ियां
ज्यादातर लड़कियों की तरह साई पल्लवी को भी प्लेन साड़ियां पहनना काफी पसंद है. साड़ी में अपने लो मेकअप लुक में वो कई बार अपने फैन्स का दिल चुरा चुकी हैं.

बनारसी साड़ी
पिंक शेड की इस बनारसी साड़ी में साई पल्लवी की खूबसूरती से आपकी भी नजर नहीं हटेगी. मिनिमल मेकअप, जूलरी और अपनी प्यारी सी मुस्कान ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगाने का काम किया.
यह भी पढ़ेंः देसी कपड़ों में किसी अप्सरा से कम नहीं लगतीं Kriti Sanon, इस वेडिंग सीजन आप भी लूटे तारीफ