LSG vs MI Match : आईपीएल 2025 में हिटमैन के कई फनी वीडियो ने इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरी है और इसी कड़ी में उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह मजेदार अंदाज में LSG के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर तंज कस रहे हैं.
LSG vs MI Match : भारतीय टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मजाकिया अंदाज स्टेडियम के अंदर और बाहर हमेशा देखने को मिलता रहता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनके मस्ती करने वाले वीडियो तेजी से वायरल होते रहते हैं. आईपीएल 2025 में हिटमैन के कई फनी वीडियो ने इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरी है और इसी कड़ी में उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह मजेदार अंदाज में LSG के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पर तंज कस रहे हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) भी मौजूद थे. बता दें कि मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने वाली है और इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं.
यही तेरी घर की टीम है क्या : रोहित शर्मा
दरअसल, मामला यह है कि रविवार की दोपहर 3.30 बजे दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा और इससे पहले MI-LSG के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसी बीच शार्दुल ठाकुर जब ग्राउंड पर आ रहे होते है उस दौरान रोहित शर्मा उनसे मजाकिया अंदाज में पूछते हुए नजर आते हैं कि क्या रे हीरो अब तेरे आने का समय हो रहा है. इस दौरान LSG के मेंटर जहीर खान रोहित शर्मा के बगल में बैठे हुए थे. उसी दौरान शार्दुल ठाकुर ग्राउंड में देरी से कदम रखते हैं तो हिटमैन भी खिंचाई का एक मौका तक नहीं छोड़ते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर LSG ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है उसमें रोहित शर्मा को कहते सुना जा सकता है कि क्या रे हीरो, अभी आ रहा है. यह तेरी घर की टीम है क्या?
MI ने इस सीजन में की वापसी
गौरतलब हो कि मुंबई इंडियंस का शुरुआत में ज्यादा खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था लेकिन पिछले चार मुकाबलों में लगातार जीतने के बाद से टीम का हौसला सातवें स्थान पर पहुंच गया. इसी बीच MI को उम्मीद हो गई है कि अगर वह इस तरह से आगे भी प्रदर्शन करती रही तो उसको प्लेऑफ में जाना तय है. दूसरी तरफ LSG ने अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से गंवा दिया था और यही वजह है कि LSG की पूरी कोशिश होगी कि वह इस मुकाबले में जीत दर्ज जरूर करें. बता दें कि रोहित शर्मा की फॉर्म में लौटने के बाद मुंबई इंडियंस अपने बुरे वक्त से बाहर निकल रही है.
यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली ने उठाई मांग: भारत को पाकिस्तान के खिलाफ ICC और एशिया कप में भी नहीं खेलना चाहिए