Blouse Designs for Heavy Shoulders Girl: आज हम आपके लिए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का शानदार साड़ी ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के ब्लाउज ब्रॉड शोल्डर वाली लड़कियों पर खूब जचेंगे.
19 February, 2025
Blouse Designs for Heavy Shoulders Girl: साड़ी या फिर लहंगे के साथ ब्लाउज का डिजाइन डिसाइड करने के लिए लड़कियां काफी रिसर्च करती हैं. ये जरूरी नहीं है कि सभी डिजाइन हर लड़की पर सूट करें. ऐसे में आज हम ब्रॉड शोल्डर वाली लड़कियों के लिए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का खूबसूरत साड़ी ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के ब्लाउज ब्रॉड या हैवी शोल्डर वाली लड़कियों पर खूब जचेंगे.

राउंड नेक
हुमा कुरैशी ने अपनी ब्लैक नेट की सीक्वेंस साड़ी को मैचिंग फुल स्लीव राउंड नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. सिल्वर जूलरी और परफेक्ट मेकअप ने एक्ट्रेस के लुक को पूरा किया.

ऑफ शोल्डर ब्लाउज
अगर आप अपनी साड़ी को मॉर्डन टच देना चाहती हैं तो हुमा कुरैशी की तरह एक ऑफ शोल्डर ब्लाउज रेडी करवा लें. उन्होंने एक इंडो वेस्टर्न साड़ी को ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया. बोल्ड लुक के लिए आप इस तरह का आउटफिट ट्राई कर सकती हैं.

प्लंजिंग नेकलाइन
हुमा कुरैशी ने एक प्री-ड्रेप्ड प्रिंटेड साड़ी को बैलून स्लीव वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया. ब्लाउज की प्लंजिंग नेकलाइन हुमा को एक बोल्ड लुक दे रही थी. लाइट जूलरी और मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः Working Women के लिए बेस्ट हैं ये ट्रेंडी कुर्ता सेट, स्टाइल में एक नंबर और कम्फर्ट भी जबरदस्त

स्वीट हार्ट नेक
सोनाक्षी सिन्हा ने एक चेक साड़ी को मैचिंग स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज के साथ पहना था. ब्रॉड शोल्डर वाली लड़कियों पर इस तरह का नेक काफी खिलता है. आप भी एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं.

स्लीवलेस ब्लाउज
स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सोनाक्षी सिन्हा की प्रिंटेड साड़ी काफी अच्छी लग रही है. असली सोना का ये खूबसूरत अंदाज आपको भी जरूर पसंद आएगा. किसी फंक्शन के लिए आप इस तरह रेडी हो सकती हैं.

स्ट्रेपी ब्लाउज
स्ट्रेपी ब्लाउज भी ब्रॉड शोल्डर लड़कियों पर खूब अच्छा लगता है. इस तरह के ब्लाउज आपके साड़ी लुक में स्टाइल का भी तड़का लगाते हैं. आप भी अपनी नेट साड़ी को इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Sreeleela के ये 6 साड़ी ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ी को देंगे एक्सपेंसिव लुक, देखते ही आ जाएंगे पसंद