Kurta Neck Designs: गर्मियों के लिए कुर्ता या सूट सिलवाने से पहले एक नजर इन लेटेस्ट नेक डिजाइन पर डाल लें.
01 May, 2025
Kurta Neck Designs: गर्मियों के मौसम के लिए कॉटन के सूट पहनकर बड़ी राहत मिलती है. अगर आपको भी रेडीमेड से ज्यादा कपड़ा लेकर सूट सिलवाना ज्यादा पसंद है तो फिर ये आर्टिकल आपके बड़े काम आने वाला है. आज आपके लिए कुछ ऐसे नेक डिजाइन लेकर आए हैं जो आपके सूट को परफेक्ट लुक देंगे. ये नए डिजाइन के नेक डिजाइन इन दिनों लड़कियों को खूब पसंद भी आ रहे हैं.

बटन वाला नेक
अगर आपको अपने सूट या कुर्ती को स्टाइलिश लुक देना है तो फिर आप उसके गले में इस तरह बटन लगवा सकती हैं. ऐसे कुर्ते काफी एलिगेंट लुक देते हैं.

वी नेक विद हूप्स
अगर आप चाहें तो फिर कुर्ती में इस तरह का वी नेक डिजाइन और हूप्स डिटेल बनवा सकती हैं. अपने टेलर को ये तस्वीर दिखाकर आप अपने सूट का गला तैयार करवा लें.

स्क्वायर नेक
माधुरी दीक्षित ने एक पीले रंग का शरारा सूट पहना था. स्क्वायर नेक वाली स्लीवलेस कुर्ती माधुरी पर बहुत अच्छी लग रही है.
यह भी पढ़ेंः रॉयल घरानों की महिलाओं के लिए बनती है ये साड़ी, खासतौर से रानियां पहनकर इतराया करती थीं

कॉलर नेक
कॉलर नेक भी काफी अच्छे लगते हैं. अगर आप भी माधुरी दीक्षित जैसा सूट लुक चाहती हैं तो फिर कुर्ती में कॉलर नेक बनवा लें.

बंद गला नेक
गर्मियों के मौसम में फुल स्लीव और बंद गले वाले सूट काफी सही रहते हैं. इससे टैनिंग से भी बचाव होता है और लुक भी अच्छा दिखता है.

स्वीटहॉर्ट नेक
तारा सुतारिया का ये ब्लैक सूट लुक आपको भी उनका दीवाना बना देगा. आप भी एलिगेंट लुक के लिए स्वीटहॉर्ट नेक वाला सूट तैयार करवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः मार्केट में आ गए लेटेस्ट चूड़ा डिजाइन, इन्हें पहनकर परफेक्ट बन जाएगा हर दुल्हन का लुक