Neha Dhupia Fancy Earrings: अगर आप भी खूबसूरत इयररिंग्स ढूंढ़ रही हैं, तो आज आपके लिए एक्ट्रेस नेहा धूपिया से इंस्पायर कलेक्शन लेकर आए हैं.
01 May, 2025
Neha Dhupia Fancy Earrings: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया काफी स्टाइलिश हैं. 44 साल की उम्र में भी वो काफी हसीन और फिट हैं. लुक के मामले में नेहा कभी भी एक्सपेरिमेंट करने से घबराती नहीं हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए नेहा धूपिया का बेहतरीन इयररिंग्स कलेक्शन लेकर आए हैं. उनके जैसे इयररिंग इंडियन और वेस्टर्न, दोनों तरह के आउटफिट्स पर अच्छे लगेंगे.

गोल्डन फ्लोरल
फ्लावर डिजाइन वाले गोल्डन इयररिंग नेहा धूपिया की मैरून ड्रेस के साथ काफी जच रहे हैं. वैसे आप इस तरह के इयररिंग्स को इंडियन आउटफिट्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

झुमकी
मिरर वर्क वाले जामनी लहंगे में नेहा धूपिया का ट्रेडिशनल लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने इसके साथ मैचिंग झुमकी की एक जोड़ी पहनकर अपना लुक पूरा किया.

रूबी इयररिंग्स
आज कल स्टोन वर्क वाली जूलरी काफी ट्रेंड में है. अगर आपको भी ये पसंद है तो फिर नेहा धूपिया की तरह एक रूबी इयररिंग की जोड़ी खरीद लें.
यह भी पढ़ेंः मार्केट में आ गए लेटेस्ट चूड़ा डिजाइन, इन्हें पहनकर परफेक्ट बन जाएगा हर दुल्हन का लुक

सॉलिटेयर
डायमंड जूलरी लड़कियों को काफी पसंद होती है. बात करें सॉलिटेयर की तो ये काफी महंगे आते हैं. मगर हर लड़की को पसंद होते हैं. यहां नेहा ने भी सॉलिटेयर इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को रॉयल बनाया.

गोल्डन हूप्स
पीले रंग की ड्रेस के साथ नेहा धूपिया ने बड़े गोल्डन हूप्स पहने थे जो उनपर काफी सूट कर रहे हैं. आप भी इस तरह के लुक के लिए गोल्डन हूप्स ट्राई कर सकते हैं.

पर्ल स्टड्स
गोल्ड और सिल्वर लॉन्ग इयररिंग्स को छोड़कर नेहा धूपिया ने अपनी गुलाबी साड़ी के साथ पर्ल स्टड्स पहने. एलिगेंट लुक के लिए आप भी इनकी शॉपिंग करें.

चांदबाली
नेहा धूपिया ने अपनी कॉटन साड़ी के साथ चांदबाली पहनीं. वैसे चांदबालियों को आप साड़ी के साथ-साथ सूट के साथ भी पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः कुर्ते में बनवाएं गले के ऐसे खूबसूरत डिजाइन, स्टाइलिश तो लगेंगी ही साथ ही कम्फर्ट भी मिलेगा पूरा