Curling Hair Without Machine : अगर आप अपने बालों को बिना किसी हीटिंग टूल के कर्ल करना चाहती हैं तो इन आसान तरीकों को फॉलो करें.
Curling Hair Without Machine : लड़कियां अपने लुक को चेंज करने के लिए सबसे पहले अपनी हेयर स्टाइल को बदलती हैं. वहीं, जिन लड़कियों के बाल घुंघराले होते हैं वो अपने बालों को स्ट्रेट करती हैं, तो वहीं जिनके बाल स्ट्रेट होते हैं, वो उन्हें कर्ल करती हैं. ऐसे में हम आपके लिए बिना मशीन के बालों को कर्ल करने के कुछ आसान तरीके लेकर आए हैं.
चोटी से कर्ल

अपने बालों को कर्ल करने के लिए ये सबसे आसान तरीका है. इसके लिए रात को सोने से पहले अपने बालों को हल्के गीला करें. इसके बाद से 2-4 मोटी चोटिंयों को बांध लें और रात भर छोड़ दें. इसके बाद से सुबह बाल खोलें. इससे नेचुरल वेवी और सॉफ्ट कर्ल बन जाएंगे.
प्लास्टिक टूल

इसके अलावा बालों को छोटे-छोटे पार्ट्स में बांट लें. डिवाइड किए हुए हिस्सों में प्लास्टिक टूल का इस्तेमाल करें और बालों को रोल कर दें. अब अपने बालों को कुछ घंटों के बाद खोलें और स्प्रे लगाकर सेट करें.
मोजे से करें कर्ल

मोजे से कर्ल करने का तरीका बेहद ही आसान है. इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को हल्का गीला करके इसमें लपेटकर पूरी रात के लिए छोड़ दें. सुबह खूबसूरत, बड़े-बड़े कर्ल हुए रहेंगे.
सिलिकॉन रोलर

सिलिकॉन रोलर से कर्ल करना बेहद आसान हैं. ये आपको कम दामों में मिल जाते हैं. इसके लिए बालों को हल्का गीला करें और रोलर से बालों को फोल्ड कर लें. इन्हें 5-6 घंटे तक छोड़ दें और फिर जब सुबह इन्हें खोलें और अपनी उंगलियों से सेट करें.
स्ट्रॉ

अगर आपको हैवी कर्ल्स पसंद हैं और अपने लुक को निखारने के लिए आप इसे ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए अपने बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और उन्हें स्ट्रॉ के चारों ओर लपेटकर रबर बैंड से बांध लें. इसे कम से कम बांधने के 5-6 घंटे तक बंद रखें. इसके बाद से इन्हें खोलें और हल्के हाथों से सेट करें.
यह भी पढ़ें: Trendy Nails Art For Summers :खाने की जगह अपने नेल्स पर सजाएं ये फ्रूट्स, गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये नेल आर्ट