Amit Shah: एक कार्यक्रम में बोलते हुए शाह ने कहा कि जिन भी हमारे भाई-बहनों ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाई है उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
Amit Shah: पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगातार माहौल गर्म बना हुआ है. पाकिस्तान और भारत के बीच बयानबाजी भी खूब हो रही है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सख्त रवैया अपनाते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. अमित शाह ने कहा कि जिन लोगों ने पहलगाम में आतंकी हमला किया है उनको हम नहीं बख्शेंगे, इसके साथ ही दिल्ली में उन्होंने कहा कि एक-एक आतंकी को चुन-चुन कर मारा जाएगा.
आतंक परस्ती के परिणाम भुगतने होंगे
गुस्से में गृहमंत्री शाह ने पाकिस्तान को उसकी आतंक परस्ती के परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए शाह ने कहा कि जिन भी हमारे भाई-बहनों ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाई है उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं उनके परिवारों को ये बताना चाहता हूं कि ये दुख सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि पूरे देश का दुख है. हम उनके परिवारों और देश को ये बता दें कि पीएम मोदी आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करते हैं.
जो पहलगाम हमले को जीत की तरह देख रहे, वे गलतफहमी में
इसके साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि जो लोग पहलगाम हमले को अपनी जीत की तरह देख रहे हैं वे गलतफहमी में जी रहे हैं. आतंक की लड़ाई में दुनिया भारत के साथ खड़ी है. इस बार हम आतंकवाद को जड़ों से उखाड़ फेंकेंगे. इसके साथ ही गृहमंत्री शाह ने ये भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी ये लड़ाई आखिर तक जारी रहेगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने चाहे उत्तर पूर्व में कायराना हरकतें हों, चाहे वामपंथी उग्रवाद का एरिया हो, हमने हर किसी को मजबूती के साथ उत्तर दिया है.
ये भी पढ़ें..सुप्रीम कोर्ट सख्तः बिना अनुमति ताजमहल के 5 किलोमीटर के भीतर नहीं काटे जाएंगे पेड़